advertisement
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच युद्ध पिछले आठ महीने से जारी है. क्रीमिया ब्रिज पर विस्फोट के बाद से रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है. राजधानी कीव समेत सभी शहरों में बमबारी जारी है. इस बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में अब भी रह रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि एक हफ्ते में यह दूसरी एडवाइजरी है.
मंगलवार, 25 अक्टूबर को जारी की गई ताजा एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने कहा, "19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी की निरंतरता में, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों के साथ तुरंत यूक्रेन छोड़ दें."
इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यूक्रेन में फंसे भारतीय लोग बॉर्डर पार करने के दौरान किसी भी सहायता के लिए इन फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
+380933559958
+380635917881
+380678745945
इससे पहले जारी एडवाइजरी में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और खतरे के मद्देनजर भारतीयों से देश छोड़ने या यूक्रेन की यात्रा नहीं करने का भी आग्रह किया गया था. जिसके बाद कुछ भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन छोड़ दिया था.
ताजा एडवाइजरी रूस के इस दावे के बीच आई है कि यूक्रेन अपने ही क्षेत्र में ‘डर्टी बम’ का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है.
बता दें कि, रूसी सेना ने हाल के दिनों में यूक्रेन पर हमले काफी तेज कर दिए हैं. ताबड़तोड़ हो रहे मिसाइल हमलों से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है. जिससे जान-माल का संकट पैदा हो गया है. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में लड़ने के लिए पुरुषों की ‘आंशिक लामबंदी’ की घोषणा की थी. वहीं रूस परणामु हमले की भी चेतावनी देता रहा है.
बुधवार, 19 अक्टूबर को भी भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. दूतावास ने यूक्रेन की यात्रा न करने और भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी थी.
कीव में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा था कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल ही में जंग में बगड़ते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में यूक्रेन में रह रहे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को उपलब्ध साधनों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)