Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine War: 'भारतीय जल्द छोड़ दें यूक्रेन', एक हफ्ते में दूसरी एडवाइजरी

Russia-Ukraine War: 'भारतीय जल्द छोड़ दें यूक्रेन', एक हफ्ते में दूसरी एडवाइजरी

Russia-Ukraine War: लोगों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Russia Ukraine War</p></div>
i

Russia Ukraine War

(फोटो- @DmytroKuleba)

advertisement

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच युद्ध पिछले आठ महीने से जारी है. क्रीमिया ब्रिज पर विस्फोट के बाद से रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है. राजधानी कीव समेत सभी शहरों में बमबारी जारी है. इस बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में अब भी रह रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि एक हफ्ते में यह दूसरी एडवाइजरी है.

भारत ने नई एडवाइजरी में क्या कहा?

मंगलवार, 25 अक्टूबर को जारी की गई ताजा एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने कहा, "19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी की निरंतरता में, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों के साथ तुरंत यूक्रेन छोड़ दें."

इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यूक्रेन में फंसे भारतीय लोग बॉर्डर पार करने के दौरान किसी भी सहायता के लिए इन फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

  • +380933559958

  • +380635917881

  • +380678745945

इससे पहले जारी एडवाइजरी में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और खतरे के मद्देनजर भारतीयों से देश छोड़ने या यूक्रेन की यात्रा नहीं करने का भी आग्रह किया गया था. जिसके बाद कुछ भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन छोड़ दिया था.

क्यों भारत को फिर जारी करनी पड़ी एडवाइजरी? 

ताजा एडवाइजरी रूस के इस दावे के बीच आई है कि यूक्रेन अपने ही क्षेत्र में ‘डर्टी बम’ का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है.

'डर्टी बम' को रेडियोएक्टिव तत्वों को फैलाने वाले डिवाइस के तौर पर जाना जाता है. ये बम पुराने हथियारों की तरह होते हैं. परमाणु हथियारों की तुलना में ये सस्ते और कम खतरनाक हैं. इसमें डायनामाइट का इस्तेमाल होता है और उसके साथ रेडियोएक्टिव पदार्थ रखे जाते हैं. ये ब्लास्ट के बाद चारों तरफ फैल जाते हैं.

बता दें कि, रूसी सेना ने हाल के दिनों में यूक्रेन पर हमले काफी तेज कर दिए हैं. ताबड़तोड़ हो रहे मिसाइल हमलों से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है. जिससे जान-माल का संकट पैदा हो गया है. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में लड़ने के लिए पुरुषों की ‘आंशिक लामबंदी’ की घोषणा की थी. वहीं रूस परणामु हमले की भी चेतावनी देता रहा है.

पहले कब जारी की गई थी एडवाइजरी?

बुधवार, 19 अक्टूबर को भी भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. दूतावास ने यूक्रेन की यात्रा न करने और भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी थी.

कीव में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा था कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल ही में जंग में बगड़ते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में यूक्रेन में रह रहे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को उपलब्ध साधनों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT