advertisement
यूक्रेन पर रूस के हमले (Russian Attack On Ukraine) का आज 24वां दिन शुरू हो चुका है. अब तक रूस दक्षिण यूक्रेन, पूर्वी यूक्रेन (डोंबास क्षेत्र- Donbass Region) समेत उत्तरी यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर बड़ी रणनीतिक बढ़त बना चुका है. इस बीच राजधानी कीव (Kyiv) पर भी रूसी हमला जारी है. यहां जानिए रूस-यूक्रेन युद्ध के ताजा अपडेट्स.
यूक्रेन मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत हुई है. डेढ़ घंटे चली इस बातचीत में यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या अमेरिका, चीन से रूस की निंदा करवाने में कामयाब रहा है या नहीं.
बातचीत का जो ब्योरा सामने आ रहा है, उसके मुताबिक जिनपिंग ने कहा कि एक देश के दूसरे देश से संबंध सैनिक टकराव तक नहीं पहुंचने चाहिए. चीन और अमेरिका को एक-दूसरे को सहारा देकर वैश्विक जिम्मेदारियों को साझा करना चाहिए. जिनपिंग ने यह भी कहा कि शांति और सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सबसे कीमती मूल्य हैं.
जापान के प्रधानमंत्री (Japan PM) फुमियो किशिदा भारत आ रहे हैं. शनिवार को वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में यूक्रेन पर चर्चा भी कर सकते हैं. यह जापानी प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है. बता दें जापान ने रूस पर यूक्रेन हमले के बाद कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.
एजॉव सागर (Azov Sea) पर स्थित मारिउपोल पर रूस का शिकंजा कसता जा रहा है. रूस वहां तेजी से हमला कर रहा है. इसके चलते तात्कालिक तौर पर यूक्रेन का एजॉव सागर से संपर्क टूट गया है.
यूक्रेन पर जारी भारी बमबारी के बीच पुतिन ने क्रीमिया पर कब्जे की सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की.
यूक्रेन से जारी तनाव के बीच अमेरिका का एक प्लेन नॉर्वे के पास अभ्यास करते हुए क्रैश हो गया. इसमें चार सैनिकों की मौत हो गई है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन में पहली बार अपनी लेटेस्ट किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल पश्चिम में एक हथियार स्टोरेज साइट को नष्ट करने के लिए किया है.
यूके के गृह कार्यालय ने कहा है कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक युद्ध से भागे यूक्रेनियाई लोगों को फैमिली स्कीम के तहत 8,600 वीजा दिए गए थे.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस) के अनुसार, 24 फरवरी को रूस के आक्रमण शुरू होने के बाद से अबतक कुल 816 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने और 1,333 घायल होने की पुष्टि हुई है. हालांकि UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस केवल सत्यापित मौतों को रिपोर्ट करता है और यह मानता है कि वास्तविक आंकड़े इससे बहुत अधिक हो सकते हैं. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले लोगों की संख्या हजारों में है.
चेक प्रधान मंत्री पेट्र फियाला ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण भाग रहे "पत्नियों और बच्चों" की देखभाल करेगा . मालूम हो कि रूसी आक्रमण के कारण लगभग 30 लाख यूक्रेनी जनता को यूरोपीय यूनियन के पूर्वी देशों में रिफ्यूजी बनने को मजबूर हैं.
यूक्रेन के वित्त मंत्री सेरही मार्चेंको ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि रूस के आक्रमण ने यूक्रेन की अर्थव्यवस्था के 30% को बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)