Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine War | हमने यूक्रेन में इस्तेमाल की हाइपरसोनिक मिसाइलें- रूस

Russia-Ukraine War | हमने यूक्रेन में इस्तेमाल की हाइपरसोनिक मिसाइलें- रूस

यूक्रेन पर रूस के हमले से जुड़ी हालिया अपडेट्स(Latest Updates On Ukraine) यहां चेक करें

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Russia-Ukraine: खत्म नहीं हो रहा रूस और यूक्रेन के बीच विवाद</p></div>
i

Russia-Ukraine: खत्म नहीं हो रहा रूस और यूक्रेन के बीच विवाद

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

यूक्रेन पर रूस के हमले (Russian Attack On Ukraine) का आज 24वां दिन शुरू हो चुका है. अब तक रूस दक्षिण यूक्रेन, पूर्वी यूक्रेन (डोंबास क्षेत्र- Donbass Region) समेत उत्तरी यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर बड़ी रणनीतिक बढ़त बना चुका है. इस बीच राजधानी कीव (Kyiv) पर भी रूसी हमला जारी है. यहां जानिए रूस-यूक्रेन युद्ध के ताजा अपडेट्स.

बाइडेन से बोले जिनपिंग- चीन और अमेरिका को दुनिया की जिम्मेदारियां साझा करनी चाहिए

यूक्रेन मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत हुई है. डेढ़ घंटे चली इस बातचीत में यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या अमेरिका, चीन से रूस की निंदा करवाने में कामयाब रहा है या नहीं.

बातचीत का जो ब्योरा सामने आ रहा है, उसके मुताबिक जिनपिंग ने कहा कि एक देश के दूसरे देश से संबंध सैनिक टकराव तक नहीं पहुंचने चाहिए. चीन और अमेरिका को एक-दूसरे को सहारा देकर वैश्विक जिम्मेदारियों को साझा करना चाहिए. जिनपिंग ने यह भी कहा कि शांति और सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सबसे कीमती मूल्य हैं.

ममता बनर्जी ने यूक्रेन पर सरकार का समर्थन जताते हुए पीएम को लिखा खत

जापानी पीएम कर सकते हैं पीएम मोदी से यूक्रेन पर बात

जापान के प्रधानमंत्री (Japan PM) फुमियो किशिदा भारत आ रहे हैं. शनिवार को वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में यूक्रेन पर चर्चा भी कर सकते हैं. यह जापानी प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है. बता दें जापान ने रूस पर यूक्रेन हमले के बाद कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

यूक्रेन ने एजॉव सागर तक पहुंच खोई

एजॉव सागर (Azov Sea) पर स्थित मारिउपोल पर रूस का शिकंजा कसता जा रहा है. रूस वहां तेजी से हमला कर रहा है. इसके चलते तात्कालिक तौर पर यूक्रेन का एजॉव सागर से संपर्क टूट गया है.

यूक्रेन पर जारी बमबारी के बीच पुतिन ने की एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत

यूक्रेन पर जारी भारी बमबारी के बीच पुतिन ने क्रीमिया पर कब्जे की सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की.

नॉर्वे में अमेरिका का प्लेन क्रैश, चार सैनिकों की मौत

यूक्रेन से जारी तनाव के बीच अमेरिका का एक प्लेन नॉर्वे के पास अभ्यास करते हुए क्रैश हो गया. इसमें चार सैनिकों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने यूक्रेन में इस्तेमाल की लेटेस्ट हाइपरसोनिक मिसाइलें- रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन में पहली बार अपनी लेटेस्ट किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल पश्चिम में एक हथियार स्टोरेज साइट को नष्ट करने के लिए किया है.

मॉस्को ने इससे पहले युद्ध में कभी भी उच्च-सटीक हथियार के उपयोग को स्वीकार नहीं किया है. रूसी राज्य समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने कहा कि यह यूक्रेन में संघर्ष के दौरान किंजल हाइपरसोनिक हथियारों का पहला उपयोग है.

फैमिली स्कीम के तहत यूक्रेनियाई लोगों को यूके में 8,600 वीजा दिए गए

यूके के गृह कार्यालय ने कहा है कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक युद्ध से भागे यूक्रेनियाई लोगों को फैमिली स्कीम के तहत 8,600 वीजा दिए गए थे.

रूस के हमले में अबतक 816 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने और 1,333 घायल होने की पुष्टि- UNHRC

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस) के अनुसार, 24 फरवरी को रूस के आक्रमण शुरू होने के बाद से अबतक कुल 816 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने और 1,333 घायल होने की पुष्टि हुई है. हालांकि UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस केवल सत्यापित मौतों को रिपोर्ट करता है और यह मानता है कि वास्तविक आंकड़े इससे बहुत अधिक हो सकते हैं. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले लोगों की संख्या हजारों में है.

 चेक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण भाग रहे "पत्नियों और बच्चों" की देखभाल करेगा- PM

चेक प्रधान मंत्री पेट्र फियाला ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण भाग रहे "पत्नियों और बच्चों" की देखभाल करेगा . मालूम हो कि रूसी आक्रमण के कारण लगभग 30 लाख यूक्रेनी जनता को यूरोपीय यूनियन के पूर्वी देशों में रिफ्यूजी बनने को मजबूर हैं.

ब्रिटेन के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स ने कहा कि रूस से संभावित संबंधों के कारण एक और प्लेन को ग्राउंड कर दिया गया है.

रूसी आक्रमण ने यूक्रेन की अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत बंद कर दिया: मंत्री

यूक्रेन के वित्त मंत्री सेरही मार्चेंको ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि रूस के आक्रमण ने यूक्रेन की अर्थव्यवस्था के 30% को बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Mar 2022,07:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT