Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रूस पर लगाया 'राजकीय आतंकवाद' का आरोप

यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रूस पर लगाया 'राजकीय आतंकवाद' का आरोप

यूक्रेन पर रूस के हमले से जुड़ी हालिया अपडेट्स (Latest Updates On Ukraine) यहां चेक करें.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कीव में कर्फ्यू की घोषणा</p></div>
i

कीव में कर्फ्यू की घोषणा

फोटो : ट्विटर

advertisement

NATO के अधिकारी ने कहा- बेलारूस जल्द यूक्रेन पर हमला कर सकता है

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा- युद्ध का समाधान खोजने में चीन को निभानी चाहिए 'महत्वपूर्ण भूमिका'

अपने ट्वीट में यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने कहा कि दशकों से यूक्रेन-चीन का संबंध आपसी सम्मान, समझ और लाभ पर आधारित रहा है. हम यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का राजनीतिक समाधान खोजने की दिशा में चीन से वैश्विक शक्ति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करते हैं.

रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को बैन किया, मेटा 'चरमपंथी संगठन' घोषित

रूस की एक अदालत ने मेटा को 'चरमपंथी गतिविधि' के आधार पर रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम की गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं.

यूक्रेन ने अपने सभी बंदरगाहों का संचालन बंद कर दिया है

कीव में शॉपिंग सेंटर पर हमला, 8 लोगों के मारे जाने की खबर

यूक्रेन के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में एक शॉपिंग सेंटर पर रूसी सेना की बमबारी में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है.

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ने मारियुपोल हमले को लेकर रूस पर 'युद्ध अपराध' का आरोप लगाया है

Odesa के मेयर ने रूसी सेना पर पहली बार शहर के बाहरी इलाके पर हमला करने का आरोप लगाया

कीव के मेयर ने सोमवार शाम से बुधवार सुबह तक कर्फ्यू की घोषणा की

यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर Vitali Klitschko ने सोमवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की है. मेयर ने कहा कि मंगलवार को दुकानें, फार्मेसी और पेट्रोल पंप नहीं खुलेंगे.

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच EU ने बच्चों की तस्करी के भारी जोखिम की चेतावनी दी है

रूस के तेल पर प्रतिबंध से यूरोपियन यूनियन को होगा बड़ा नुकसान- क्रेमलिन

रूस-यूक्रेन के बीच बहुत बड़ा गैप बना हुआ है-नफ्ताली बेनेट

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि, रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बहुत बड़ा गैप बना हुआ है.

यूक्रेन में लोगों की मौत का जिम्मेदार रूस: ऑस्ट्रेलियाई पीएम

ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रूस को यूक्रेन में हुए दुखद नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

मारियुपोल में स्थिति बहुत ही खराब हैः यूक्रेन

यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने बताया कि मारियुपोल में स्थिति बहुत ही खराब होती जा रही है, क्योंकि कीव ने शहर को सरेंडर करने के लिए रूसी अल्टीमेटम को खारिज कर दिया है.

बता दें, मॉस्को ने एक शर्त के साथ यूक्रेन के सामने 7:00 GMT (मॉस्को समय 10 बजे) से मारियुपोल से निकासी के लिए मानवीय गलियारे खोलने की पेशकश की थी. वो शर्त थी कि अगर मारियुपोल सरेंडर का प्रस्ताव स्वीकार कर लेता है.

रूस ने कहा है कि उसने रिव्ने क्षेत्र में क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के एक सैन्य अड्डे पर हमला किया है.

कुछ समय पहले रिव्ने ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली कोवल ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि रूसी सेना ने दो मिसाइलों के साथ शहर के सैन्य प्रशिक्षण मैदान पर हमला किया है. हालांकि, हमले में किसी के हताहत और क्षति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें, रिव्ने शहर कीव से 300 किमी पश्चिम में स्थित है.

यूक्रेन-रूस युद्ध से वैश्विक खाद्य संकट पैदा हो सकता है: फ्रांस

यूरोपीय संघ की कृषि बैठक से पहले फ्रांस के कृषि मंत्री जूलियन डेनोर्मंडी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से वैश्विक खाद्य संकट पैदा हो सकता है, क्योंकि ये दोनों देश दुनिया के शीर्ष फसल उत्पादकों में से एक हैं.

स्लोवेनिया राजनयिकों को वापस कीव भेजने की तैयारी कर रहा

स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जानेज जन्सा ने बताया कि स्लोवेनिया इस सप्ताह राजनयिकों को वापस यूक्रेन की राजधानी भेजने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, यूक्रेन को राजनयिक समर्थन की आवश्यकता है. ये घोषणा जानेज जन्सा ने ट्विटर पर की. उन्होंने कहा कि राजनयिक स्वैच्छिक आधार पर कीव लौटेंगे.

हमने किसी भी यूक्रेनी रासायनिक उद्योग पर हमला नहीं किया: मास्को

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने बताया कि रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस, यूक्रेन में किसी भी रासायनिक उद्योग पर हमला करने की योजना नहीं बना रहा है और ना ही उसने हमला किया है. इंटरफैक्स ने यह भी कहा कि रूस ने यूक्रेन के रिव्ने क्षेत्र में क्रूज मिसाइलों से एक सैन्य अड्डा पर हमला जरूर किया है.

UK रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि आने वाले हफ्तों में रूस, कीव को घेरने की तैयारी तेज कर सकता है. ये उसकी प्राथमिकता में होगा. मंत्रालय ने ये भी कहा कि रूस लगातार आगे बढ़ने में असफल हो रहा है, उसके बावजूद कीव, रूस का प्राथमिक सैन्य उद्देश्य बना हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि रिव्ने ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली कोवल ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि रूसी सेना ने दो मिसाइलों के साथ शहर के सैन्य प्रशिक्षण मैदान पर हमला किया है. हालांकि, हमले में किसी के हताहत और क्षति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें, रिव्ने शहर कीव से 300 किमी पश्चिम में स्थित है.

यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व सांसद कोतवीत्स्की की पत्नी ने Zakarpattya के जरिए यूक्रेन से 2.8 मिलियन डॉलर और 1.3 मिलियन यूरो लेने की कोशिश की. ये भी बताया जा रहा है कि ये पैसा हंगेरियन सीमा रक्षकों की ओर से पाया गया और इस पैसे को घोषित करने के लिए मजबूर किया गया.

लोगों की इजराइल से अपील, रूस के साथ तटस्थता छोड़ें

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजराइल की संसद को संबोधित किया. इस दौरान तेल अवीव में लोग जेलेंस्की का संबोधन सुनने के लिए एकत्र हुए थे. लोगों ने इजराइल से आग्रह किया कि रूस के साथ तटस्थता बनाए रखने का प्रयास छोड़ दे.

यूक्रेन की राजधानी कीव में एक शॉपिंग सेंटर पर रात भर हुई बमबारी से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी कीव के रेट्रोविले शॉपिंग मॉल पर बमबारी की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका पर किया विचार, यूक्रेन से छात्रों को निकालने के मामले किए बंद

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दो मामलों को बंद कर दिया. जब केंद्र ने कहा कि उसने यूक्रेन में युद्ध क्षेत्र से 22,500 फंसे हुए भारतीय छात्रों को निकालने का बड़ा काम पूरा कर लिया है.

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने दलील दी थी केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को वापस ला दिया है. इसके अलावा केंद्र उनकी पढ़ाई में आ रही बाधा को भी दूर करने पर विचार कर रहा है. अब इस मामले में कुछ नहीं बचा है, क्योंकि छात्र वापस अपने देश आ गए हैं. इन दलीलों को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने इन मामलों को बंद कर दिया.

'रूसियों ने बर्दियांस्क बंदरगाह से अनाज से भरे 5 वाहक चुरा ले गए'

जपोरिज्का के गवर्नर ऑलेक्जेंडर स्टारुख ने रूस पर अनाज चोरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने 21 मार्च को कहा कि चोरी के जहाजों में 10 हजार टन अनाज था. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जहाजों को रूसी टगबोट्स ने चुराया है.

यूक्रेन के ओदेसा बंदरगाह शहर में तोपखाने की आग

यूक्रेन की आर्मी ने आज सुबह ओदेसा में तोपखाने की आग की सूचना दी. फोर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक छोटा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें तट के किनारे पानी से टकराते एक के बाद एक विस्फोटों को दिखाया गया है.

'सोमवार को भी ऑनलाइन बातचीत जारी रखेंगे रूस-यूक्रेन'

उक्रेन्स्का प्रावदा समाचार वेबसाइट ने बताया कि सोमवार को भी रूसी और यूक्रेनी वार्ताकार अपनी ऑनलाइन बातचीत जारी रखेंगे.

यूक्रेन के पोडिल्सकी जिले में आग लगने से 4 की मौत

यूक्रेन के पोडिल्सकी जिले में आग लगने की घटना सामने आई है. यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों का कहना है कि आग लगने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है.

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजरायल की संसद को किया संबोधित

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजरायल की संसद को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ठीक वैसा ही है जैसा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी द्वारा लोगों पर अत्याचार किया गया था.

रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बातचीत तेज, दोनों पक्ष 'समझौते के करीब'- तुर्की

रूस-यूक्रेन युद्ध पर तुर्की का बयान सामने आया है. तुर्की का कहना है कि रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बातचीत में तेजी ला रहे हैं. दोनों पक्ष "एक समझौते के करीब" हैं.

रूसी हमले से सूमी केमिकल प्लांट में अमोनिया लीक

The Kyiv Independent के मुताबिक, रूसी हमले से सूमी केमिकल प्लांट में अमोनिया लीक हो रही है. सूमी के गवर्नर Oblast Dmytro Zhyvytsky ने लोगों से अंडरग्राउंड पनाह लेने की अपील की है.

यूक्रेन में मारे गए स्टूडेंट का पार्थिव शरीर भारत पहुंचा, कर्नाटक में दी गई अंतिम विदाई

यूक्रेन में 1 मार्च को रूसी हमले में मारे गए भारतीय स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पार्थिव शरीर भारत पहुंच चुका है. 21 मार्च को कर्नाटक के हावेरी में उनके पैतृक गांव में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

मारियुपोल ने रूस के सामने सरेंडर करने से किया इनकार

यूक्रेन ने मारियुपोल शहर को रूसी सेना के हवाले करने के अल्टीमेटम को खारिज कर दिया है. यूक्रेन के डिप्टी पीएम Iryna Vereshchuk ने यूक्रेन की मीडिया से कहा, "हथियारों को सरेंडर करने की कोई बात नहीं हो सकती. हमने पहले ही रूसी पक्ष को इसकी सूचना दे दी है."

रूस से निर्भरता कम करने के लिए जर्मनी ने कतर से की गैस डील

जर्मनी और कतर के बीच गैस को लेकर बड़ी डील हुई है. कतर के Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani ने 20 मार्च को जर्मनी के इकनॉमी मिनिस्टर रॉबर्ट हबैक से मुलाकात की और दोनों के बीच एनर्जी सेक्टर को लेकर डील फाइनल हुई.

यूक्रेन हमले के बाद रूस पर से निर्भरता कम करने के लिए जर्मनी सरकार की तरफ से ये कदम उठाया गया है. रूस, जर्मनी का गैस का सबसे बड़ा सप्लायर है.

यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पोलैंड जाएंगे बाइडेन: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड की यात्रा करेंगे. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका, सहयोगियों और भागीदारों के साथ, मानवीय और मानवाधिकार संकट का जवाब कैसे दे रहा है, जो कि यूक्रेन पर रूस के अनुचित और अकारण युद्ध से पैदा हुआ है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड जाएंगे. बताया जा रहा है कि वहां वो यूक्रेन संकट पर बातचीत करेंगे. ये जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.

'यूक्रेन ने मारियुपोल शहर को रूसी सेना के हवाले करने का अल्टीमेटम खारिज किया'

यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री वीरेशचुक ने मीडिया को बताया कि यूक्रेन ने मारियुपोल शहर को रूसी सेना के हवाले करने का अल्टीमेटम खारिज कर दिया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्कूल पर रूस की बमबारी की निंदा की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सैकड़ों लोगों को शरण देने वाले स्कूल पर रूस की बमबारी की निंदा की और कहा कि युद्ध को समाप्त करने का एक ही रास्ता है पुतिन के साथ सीधी बातचीत.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Mar 2022,07:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT