Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine LIVE: मायकोलायिव शहर से रूसी सेना को खदेड़ा -यूक्रेन

Russia-Ukraine LIVE: मायकोलायिव शहर से रूसी सेना को खदेड़ा -यूक्रेन

यूक्रेन-रूस संकट से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ukraine-Russia News LIVE Updates</p></div>
i

Ukraine-Russia News LIVE Updates

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

शुक्रवार, 4 मार्च को यूक्रेन पर रूसी हमले को शुरू हुए 9 दिन हो गए. इससे पहले रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन भर में शहरी क्षेत्रों की घेराबंदी की, अपार्टमेंट इमारतों, फार्मेसियों और एक अस्पताल को निशाना बनाया. क्रेमलिन के आक्रामक ने दक्षिणी यूक्रेनी शहरों को घेर लिया और हजारों शरणार्थियों को पश्चिमी सीमाओं की ओर खदेड़ दिया.

अब तक दस लाख लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. बेलारूस में रूसी और यूक्रेनी वार्ता के दूसरे दौर ने युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बहुत कम प्रगति की. लेकिन नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका देने के लिए गहन लड़ाई (intense war) के क्षेत्रों से "मानवीय गलियारे" स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की गयी.

यहां आप पढ़ें Russia-Ukraine War से जुड़ीं हर लेटेस्ट खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

मायकोलायिव शहर से रूसी सेना को वहां से खदेड़ा -यूक्रेन

मायकोलायिव शहर की क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया है कि शुक्रवार को यूक्रेन के मायकोलायिव शहर पर हमला करने के बाद रूसी सेना को वहां से खदेड़ दिया गया

'सभी रूसी मांगें' पूरी हुईं तो पुतिन यूक्रेन से वातचीत के लिए तैयार

क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक टेलीफोन कॉल में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से कहा है कि रूस यूक्रेन पर बातचीत के लिए तैयार है, अगर उसकी सभी मांगें पूरी होती हैं

UN ने रूस-यूक्रेन संकट पर न्यूयॉर्क में 11:30 बजे बुलाई एक आपातकालीन बैठक

रूसी सैनिकों द्वारा जापोरिज्जिया पर हमले के जवाब में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.इसमें अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के एक अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी शामिल होंगे

नाटो के विदेश मंत्री यूक्रेन पर 'नो-फ्लाई जोन के लिए सहमत

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन पर "नो-फ्लाई जोन" पर चर्चा की, लेकिन सहमति व्यक्त की कि नाटो के विमानों को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में कमा नहीं करना चाहिए

रूस यूक्रेन में जारी रखेगा हमले - नाटो

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिन "बदतर होने की संभावना" है क्योंकि रूसी सेना भारी हथियार लाने और यूक्रेन में अपने हमले जारी रखने की उम्मीद कर रही है

यूक्रेन ने जापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा हमले की निंदा की

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने जापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र की गोलाबारी की कड़ी निंदा की है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रूस को संयंत्र से अपनी सेना वापस लेने के लिए मजबूर करने का ऐलान किया है

रोमानिया से 5,245 भारतीयों को लाया गया

भारत सरकार ने बताया है कि 3 मार्च तक कुल 5,245 भारतीयों को रोमानिया से भारत लाया गया है

परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करना एक अपराध -अमेरिका

कीव में संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास ने ट्वीट किया, "परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करना एक युद्ध अपराध है. यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर पुतिन की गोलाबारी उसके आतंक के शासन को एक कदम आगे ले जाती है.

रूस के पड़ोसियों को तनाव नहीं बढ़ाना चाहिए -पुतिन

पुतिन ने रूस के पड़ोसियों से मास्को के साथ तनाव नहीं बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा है कि क्रेमलिन का उनके प्रति "कोई बुरा इरादा नहीं है"

रूसी राष्ट्रपति ने टेलीविजन पर टिप्पणी में कहा, "मैं … उन्हें [हमारे पड़ोसियों को] सलाह दूंगा कि वे स्थिति को न बढ़ाएं, किसी भी प्रतिबंध को लागू न करें

संयुक्त राष्ट्र अधिकार निकाय ने यूक्रेन में कथित रूसी उल्लंघनों की जांच को मंजूरी दी

जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने यूक्रेन में रूस के हमले के दौरान कथित अधिकारों के उल्लंघन की निंदा करने वाले एक प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और उनकी जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया

रूस ने यूक्रेन के तोड़फोड़ करने वालों पर परमाणु ऊर्जा स्टेशन पर हमले का आरोप लगाया

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के तोड़फोड़ करने वालों पर जापोरिज्जिया संयंत्र में हमले को "राक्षसी उकसावे" करार दिया है

इटली के पीएम ने परमाणु संयंत्र पर रूस के 'अत्याचारी' हमले की निंदा की

इटली के प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी ने Zaporizhzhia संयंत्र पर रूस के हमले औक कब्जा करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह "हर किसी की सुरक्षा" के लिए खतरा है

बेलारूसी सेना यूक्रेन युद्ध में हिस्सा नहीं लेगी

बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि उनके देश के सैनिक वर्तमान में यूक्रेन पर रूस के हमले में भाग नहीं ले रहे हैं, यह कहते हुए कि वे भविष्य में भी किसी हमले में हिस्सा नहीं लेंगे.मॉस्को के करीबी सहयोगी लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर लंबी बातचीत की.आपको बता दें, रूस ने यूक्रेन पर अपने बहुपक्षीय आक्रमण को अंजाम देने के लिए बेलारूसी क्षेत्र का इस्तेमाल किया है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'हजारों नागरिकों को वापस लेकर आए' - UP में पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, "कोविड के दौरान दुनिया भर में हमारे नागरिक मारे गए और हमने उन्हें वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया. अब ऑपरेशन गंगा के तहत, हम यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकाल रहे हैं और हजारों नागरिकों को भारत वापस लाए हैं."

आज स्लोवाकिया से भारत पहुंचेंगे करीब 400 स्टूडेंट्स

स्लोवाकिया में भारत के एंबैस्डर Vanlalhuma ने बताया कि 188 स्टूडेंट्स को लेकर स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भारत के लिए निकल गई है. वहीं, 210 स्टूडेंट्स को लेकर इंडियन एयरफोर्स का विमान 4 मार्च को भारत के लिए निकलेगा.

रूसी सेना ने Zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट पर किया कब्जा

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट Zaporizhzhia पर कब्जा कर लिया है.

युद्ध के लिए रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा अर्जेंटीना

अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने कहा कि अर्जेंटीना यूक्रेन पर युद्ध के लिए रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा. उन्होंने कहा कि "अर्जेंटीना एकतरफा प्रतिबंधों को शांति, सद्भाव या स्पष्ट बातचीत के लिए सही नहीं मानता है "

Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लगने के बाद एशिया में शेयर की कीमतों में गिरावट

Zaporizhzhi न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लगने की खबर आने के बाद जापान के बेंचमार्क निक्केई इंडेक्स 2.5% और हांगकांग में हैंग सेंग में 2.6% की गिरावट के साथ टोक्यो और हांगकांग को सबसे ज्यादा गिरावट का सामना करना पड़ा.

एशिया के सुबह के कारोबार में तेल की कीमतों में तेजी आई, जिसमें ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहा.

पुतिन की 'लापरवाह कार्रवाई से यूरोप की सुरक्षा को खतरा- UK के पीएम  जॉनसन

Zaporizhzhi न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लगने की खबर आने के बाद ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बात की और पुतिन के "लापरवाह कार्रवाई" को यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा बताया.

न्यूक्लियर पावर प्लांट लगी आग को बुझा दिया गया है

यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने पुष्टि की है कि Zaporizhzhi न्यूक्लियर पावर प्लांट लगी आग को शुक्रवार तड़के आग लगने के बाद बुझा दिया गया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अमेरिका ने रूस, बेलारूस छोड़ने वाले अमेरिकियों के लिए नेगेटिव COVID टेस्ट की शर्त को खत्म किया

स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि अमेरिका बेलारूस या रूस छोड़ने वाले अमेरिकियों के लिए नेगेटिव COVID ​​​​-19 टेस्ट रिजल्ट की आवश्यकता को खत्म कर रहा है.

रूसी सैनिक Zaporizhzhi न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग को बुझाने से रोक रहे- यूक्रेन

यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि रूसी सैनिक उन्हें उस आग को बुझाने से रोक रहे हैं जो Zaporizhzhi न्यूक्लियर पावर प्लांट में गोलाबारी के बाद भी जल रही है. स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट से शेयर एक अपडेट में, राज्य आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि

"कब्जा करने वाले (रूसी सैनिक) यूक्रेनी सार्वजनिक बचाव दल को आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं"

बाइडेन ने रूस से यूक्रेन के Zaporizhzhi न्यूक्लियर पावर प्लांट पर इमरजेंसी रेस्पॉन्डर्स को पहुंचने की अनुमति देने का आग्रह किया

वाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की है. साथ ही उन्होंने रूस से यूक्रेन के Zaporizhzhi न्यूक्लियर पावर प्लांट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया देने वालों (इमरजेंसी रेस्पॉन्डर्स) को पहुंचने की अनुमति देने का आग्रह किया.

जेलेंस्की ने रूस पर परमाणु आतंकवाद,चेरनोबिल को दोहराने का आरोप लगाया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमले के बाद मदद के लिए यूरोप से एक और अपील की है. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि

"यूरोप को अब जागना होगा. यूरोप के सबसे बड़े परमाणु केंद्र में आग लगी है. अभी रूसी टैंक परमाणु यूनिट्स पर गोलाबारी कर रहे हैं. उन टैंकों में थर्मल विजन है, इसलिए वे जानते हैं कि वे कहां गोलाबारी कर रहे हैं. उन्होंने इसकी तैयारी की.... हम सभी को चेतावनी देते हैं कि आजतक एक भी किसी राष्ट्र ने परमाणु ऊर्जा स्टेशनों पर गोलाबारी नहीं की. मानव जाति के इतिहास में पहली बार एक आतंकवादी राज्य परमाणु आतंकवाद कर रहा है."
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने एयरपोर्ट पर छात्रों का स्वागत किया.

रूसी हमले में सबसे बड़े यूरोपीय न्यूक्लियर प्लांट में लगी आग

यूक्रेन में Zaporizhzhi परमाणु ऊर्जा संयंत्र में , यूरोप में अपनी तरह का सबसे बड़ा, रूसी सैनिकों के हमले के बाद आग लग गई थी. पास के शहर एनरदोहर के मेयर ने यह कहा है.

नेक्सटा चैनल के अनुसार, शहर के मेयर ने कहा है कि अब तक, रूसी गोलाबारी के कारण Zaporizhzhi परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग बुझाया नहीं जा सका है.

Zaporizhzhya परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता एंड्री तुज ने कहा है कि गोलाबारी फिलहाल रुक गई है, लेकिन स्थिति बेहद अनिश्चित है.

Published: 04 Mar 2022,07:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT