Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चेहरे की स्किन निकलने लगी- दिखना बंद हो गया, ऐसे हुआ रूसी अरबपति पर प्वॉइजन अटैक

चेहरे की स्किन निकलने लगी- दिखना बंद हो गया, ऐसे हुआ रूसी अरबपति पर प्वॉइजन अटैक

अब्रामोविच और अन्य वार्ताकारों की स्थिति में सुधार हुआ है और उनकी जान को अब कोई खतरा नहीं है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>वाल स्ट्रीट रिपोर्ट का दावा- रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच को जहर देने की कोशिश</p></div>
i

वाल स्ट्रीट रिपोर्ट का दावा- रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच को जहर देने की कोशिश

(फोटो- वाल स्ट्रीट)

advertisement

रूसी अरबपति (Russian Billionaire) रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) और यूक्रेनी वार्ताकार को जहर देने की कोशिश की गई है. वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) ने इस मामले से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए सोमवार 28 मार्च को यह बताया. रिपोर्ट के अनुसार यह संभवतः मास्को के कट्टरपंथियों द्वारा शांति वार्ता को खत्म करने के मकसद से किया गया है.

रोमन अब्रामोविच खतरे से बाहर

अमेरिकी समाचार पत्र के अनुसार सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी में एक बैठक के बाद, अब्रामोविच और कम से कम दो वरिष्ठ यूक्रेनी वार्ताकारों की लाल आखें, चेहरे और हाथों पर की स्किन छिलने लगी और कुछ देर के लिए दिखना भी बंद हो गया.

जर्नल ने कहा कि यह साफ नहीं था कि यह हमला किसने किया होगा, लेकिन मॉस्को में लक्षित कट्टरपंथियों ने युद्ध को समाप्त करने के लिए चल रही बातचीत को बाधित करने की मांग की थी.

लोगों ने कहा कि अब्रामोविच और अन्य वार्ताकारों की स्थिति में सुधार हुआ है और उनकी जान को अब कोई खतरा नहीं है.

ओपन-सोर्स कलेक्टिव बेलिंगकैट के एक अन्वेषक क्रिस्टो ग्रोजेव ने घटना का अध्ययन करने के बाद वाल स्ट्रीट में कहा, "यह मारने के इरादे से नहीं था, यह सिर्फ एक चेतावनी थी."

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार को अब्रामोविच सहित रूसी व्यापारियों से समर्थन के प्रस्ताव मिले हैं, जो चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक हैं और उसे बेचने की मांग कर रहे हैं और उनके पुतिन से लंबे समय से संबंध हैं.

जेलेंस्की ने पत्रकारों को बताया कि व्यापारियों ने कहा था कि वे यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले को कम करने के लिए "कुछ करना" और "किसी तरह मदद" करना चाहते हैं, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं.

जेलेंस्की ने जहर देने के शक का उल्लेख नहीं किया, और जर्नल के अनुसार राष्ट्रपति के प्रवक्ता को इस तरह के हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पिछले हफ्ते वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से अब्रामोविच के लिए सैंक्शंस पर रोक लगाने के लिए कहा. यह तर्क देते हुए कि रूसी अरबपति मास्को के साथ शांति समझौते पर बातचीत करने में भूमिका निभा सकते हैं.

(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी/ वाल स्ट्रीट जर्नल)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT