Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूसी विदेश मंत्री ने सस्ते तेल पर कहा- भारत जो खरीदना चाहे हम तैयार हैं

रूसी विदेश मंत्री ने सस्ते तेल पर कहा- भारत जो खरीदना चाहे हम तैयार हैं

"भारतीय विदेश नीतियों की विशेषता स्वतंत्रता और वास्तविक राष्ट्रीय वैध हितों पर ध्यान केंद्रित करना है"

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रूस के विदेश मंत्री लावरोव पहुंचे दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात</p></div>
i

रूस के विदेश मंत्री लावरोव पहुंचे दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात

(फोटो- ट्विटर/@EmbassyofRussia)

advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार, 1 अप्रेल को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) के साथ बातचीत की, जबकि एक दिन पहले ही अमेरिका ने मास्को के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को "रोकने" के प्रयासों के परिणामों की चेतावनी दी थी.

ये बातचीत रूस से अधिक मात्रा में रियायती तेल खरीदने को लेकर हुई और दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार के लिए रूबल-रुपये की व्यवस्था करने के इच्छुक हैं.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, मेरा मानना ​​है कि भारतीय विदेश नीतियों की विशेषता स्वतंत्रता और वास्तविक राष्ट्रीय वैध हितों पर ध्यान केंद्रित करना है. यही नीतियां रूस भी अपनाता है और यह हमें अच्छा दोस्त और वफादार पार्टनर बनाता है.

उन्होंने आगे सुरक्षा चुनौतियों के मामले में भारत का समर्थन कैसे कर सकते हैं इस पर कहा, बातचीत में उन संबंधों की विशेषता है जो हमने कई दशकों तक भारत के साथ विकसित किया है. संबंध रणनीतिक साझेदारी हैं ... यह वह आधार था जिस पर हम सभी क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं.

जब रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से जब पूछा गया कि क्या भारत पर अमेरिकी दबाव भारत-रूस संबंधों को प्रभावित करेगा तो उन्होंने कहा, मुझे कोई संदेह नहीं है कि कोई दबाव हमारी साझेदारी को प्रभावित करेगा ... वे (अमेरिका) दूसरों को अपनी राजनीति का पालन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 ये युद्ध नहीं एक स्पेशल ऑपरेशन है- रूसी विदेश मंत्री

उन्होंने आगे कहा, आप इसे युद्ध कह रहे हैं जो सच नहीं है. यह एक विशेष ऑपरेशन है, इसमें यूक्रेन के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य ये है कि रूस को कीव से किसी भी तरह का कोई खतरा न हो.

रूस से तेल की खरीद को लेकर उन्होंने कहा, "अगर भारत हमसे कुछ भी खरीदना चाहता है, तो चर्चा के लिए तैयार हैं और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य सहयोग तक पहुंचने के लिए तैयार है."

भारत के रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थ बनने की संभावना पर रूसी विदेश मंत्री ने कहा, भारत महत्वपूर्ण देश है. यदि भारत उस भूमिका को निभाना चाहता है जो समस्या का समाधान हो सकता है...यदि भारत अंतरराष्ट्रीय समस्याओं के लिए न्यायसंगत और तर्कसंगत दृष्टिकोण के साथ है, तो वह ऐसी प्रक्रिया का समर्थन कर सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2022,03:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT