advertisement
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संभावित तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए कोशिशों को निर्देशित किया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मंगलवार को जारी हुई अमेरिका की एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट से यह बात सामने आई है.
नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के ऑफिस से जारी हुई 15 पेज की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप के कुछ शीर्ष सहयोगी रूस के हाथों में खेल रहे थे.
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमेरिका अगले हफ्ते रूस पर प्रतिबंध लगा सकता है, रॉयटर्स ने तीन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
सीएनएन के मुताबिक, नई रिपोर्ट में पाया गया है कि 2020 में रूस की शुरुआती कोशिश उस धारणा के आसपास बनी थी कि ट्रंप के प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन और उनके परिवार के यूक्रेन के साथ 'भ्रष्ट संबंध' हैं. बाइडेन चुनाव में ट्रंप को हराकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने हैं.
अमेरिका की नई इंटेलिजेंस रिपोर्ट में ईरान की तरफ से भी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की कोशिशों का जिक्र किया गया है, जिसमें ट्रंप को नीचा दिखाने के लिए "इन्फ्यूएंस कैंपेन" भी शामिल है. बता दें कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप ने अमेरिका को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग कर लिया था और नए प्रतिबंध लगा दिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)