Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192020 के अमेरिकी चुनाव में रूस ने की थी दखल देने की कोशिश: रिपोर्ट

2020 के अमेरिकी चुनाव में रूस ने की थी दखल देने की कोशिश: रिपोर्ट

अमेरिका की नई इंटेलिजेंस रिपोर्ट से चुनाव में दखल को लेकर क्या-क्या सामने आया है?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
i
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
(फोटो: IANS)

advertisement

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संभावित तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए कोशिशों को निर्देशित किया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मंगलवार को जारी हुई अमेरिका की एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट से यह बात सामने आई है.

यह रिपोर्ट, ट्रंप के सहयोगियों के उस दावे को भी खारिज करती है, जिसमें जो  बाइडेन की मदद के लिए चीन द्वारा चुनाव में दखल की बात कही जा रही थी. रॉयटर्स के मुताबिक, रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि चीन ने दखल देने की कोशिश नहीं की थी.  

नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के ऑफिस से जारी हुई 15 पेज की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ट्रंप के कुछ शीर्ष सहयोगी रूस के हाथों में खेल रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप को फायदा पहुंचाने के लिए पुतिन ने या तो चुनाव में दखल देने के ऑपरेशन की निगरानी की थी या कम से कम उसकी मंजूरी दी थी.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमेरिका अगले हफ्ते रूस पर प्रतिबंध लगा सकता है, रॉयटर्स ने तीन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

सीएनएन के मुताबिक, नई रिपोर्ट में पाया गया है कि 2020 में रूस की शुरुआती कोशिश उस धारणा के आसपास बनी थी कि ट्रंप के प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन और उनके परिवार के यूक्रेन के साथ 'भ्रष्ट संबंध' हैं. बाइडेन चुनाव में ट्रंप को हराकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने हैं.

इससे पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और पूर्व स्पेशल काउंसल रॉबर्ट म्यूलर ने कहा था कि रूस ने 2016 में भी अमेरिकी चुनाव में दखल दिया था, जिससे ट्रंप की उम्मीदवारी को बढ़ावा मिल सके.

अमेरिका की नई इंटेलिजेंस रिपोर्ट में ईरान की तरफ से भी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की कोशिशों का जिक्र किया गया है, जिसमें ट्रंप को नीचा दिखाने के लिए "इन्फ्यूएंस कैंपेन" भी शामिल है. बता दें कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप ने अमेरिका को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग कर लिया था और नए प्रतिबंध लगा दिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Mar 2021,12:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT