advertisement
(सेफ शहरों की लिस्ट में बार्सिलोना 15वें नंबर पर है. लेकिन ऐसा नहीं है कि दुनिया में ऐसे शहर नहीं हैं जो सेफ नहीं हैं. जानिए उन शहरों के बारे में जो उन्हें काफी सुरक्षित बनाता है)
घर से ऑफिस आते वक्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस) में आपका मोबाइल गिर जाए. लेकिन आपका मोबाइल बिना किसी परेशानी के आसानी से आप तक पहुंच जाए. या फिर कोई ऐसी जगह जहां दिन हो या रात लड़कियां बिना डरे घर से निकलें, एन्जॉय करें और कोई उन्हें छेड़े भी नहीं. शायद भारत में ऐसी जगह इमेजिन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन दुनिया में ऐसे कई शहर हैं जहां ये सब चीजें नॉर्मल हैं.
द इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) ने दुनिया के कुछ सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट बनाई है. ईआईयू ने पर्सनल सेफ्टी से लेकर हेल्थ और डिजिटल सिक्योरिटी के आधार पर ऐसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट बनाई है.
आइए बताते हैं आपको आपके सपनों का शहर दुनिया में कहां बसता है. और क्या इसमें भारत का कोई शहर है?
दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला शहर टोक्यो दुनिया का सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में टॉप पर है. ईआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक लगातार भूकंप की मार झेलने के बाद भी जापान का शहर टोक्यो पर्सनल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेफ्टी के मामले में टॉप पांच शहरों में है. भले ही जापान की गलियां लोगों से भरी हों लेकिन लोग यहां खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. हत्या की दर भी प्रति एक लाख लोगों में 0.3 फीसदी है. जो कि दुनिया में किसी भी शहरों में हुई हत्या में सबसे कम है.
सिंगापुर को लायन या गार्डन सिटी भी कहा जाता है. यहां की पुलिस बहुत एक्टिव है जिसके चलते यहां की कानून-व्यवस्था बहुत सख्त है. साथ ही यहां रहने वाले लोग भी काफी ईमानदार हैं. यहां की सरकार धार्मिक या नस्लीय हिंसा और टिपण्णी को लेकर जीरो टॉलेरेंस की नीति बनाए हुई है. लिहाजा, यहां किसी भी तरह की सांप्रदायिक घटना की खबर नहीं मिलती है. यूनाइटेड नेशन ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में भी सिंगापुर पांचवें रैंक पर है.
टोक्यो के साथ ओसाका भी जापान का एक शहर है जो दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है. ओसाका में लोग सरकारी नौकरी पर नहीं बल्कि बिज़नेस पर निर्भर हैं.
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम उत्तरी यूरोप के देशों में सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. यह वही शहर है जहां हर साल दुनिया का सबसे सम्मानित अवार्ड नोबल प्राइज दिया जाता है. साथ ही
बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से भी स्टॉकहोम बेहतरीन जगह है. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम साइबर सुरक्षा में टॉप 10 में जगह बनाने वाला इकलौता यूरोपियाई शहर है.
नीदरलैंड की राजधानी एमस्टर्डम की आबादी दस लाख से भी कम है साथ ही सुरक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाला सबसे छोटा शहर है. द इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने इसे सबसे सेफेस्ट सिटी के लिए 100 में से 79.19 स्कोर दिया है.
द इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 50 शहरों की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट के मुताबिक भारत के दो शहरों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. दिल्ली सबसे सुरक्षित शहरों की रैंकिंग में 42वें और मुंबई 44 वें नंबर पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)