Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जहां औरतों को पूरे अधिकार नहीं, वहां महिला रोबोट को मिली नागरिकता 

जहां औरतों को पूरे अधिकार नहीं, वहां महिला रोबोट को मिली नागरिकता 

सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है. रोबोट का नाम सोफिया है.

द क्विंट
दुनिया
Updated:
सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है.
i
सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है.
फोटो: Reuters

advertisement

क्या रोबोट किसी देश का नागरिक बन सकता है? शायद ये सवाल अजीब लग रहा हो, लेकिन ऐसा हुआ है. सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है. रोबोट का नाम सोफिया है, जो कि एक फीमेल रोबोट है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान सोफिया को लॉन्च किया गया और उसे सऊदी की नागरिकता दी गई.

क्या खास है सोफिया में?

सोफिया की खास बात ये है कि वो आम लोगों की तरह अपने चेहरे का एक्सप्रेशन बदल सकती हैं. साथ ही वो बोल सकती है, लोगों को जवाब दे सकती है और रोजाना के आम काम भी कर सकती है.

सोफिया रियाद में हो रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट में बतौर स्पीकर हिस्सा ले रही है. समिट के दौरान सोफिया की खूबियां गिनाते हुए उसके डेवलपर ने कहा कि जिस तरह इंसान की आंखें कम या ज्यादा रौशनी में बंद या खुलती हैं उसी तरह सोफिया के साथ भी है.

फोटो: Reuters

सोफिया ने कहा- थैंक्यू

सोफिया को जब नागरिकता दी गई तो सोफिया ने शुक्रिया कहकर जवाब दिया. सोफिया को हांगकांग की कंपनी हैनसन रोबॉटिक्स ने बनाया है. सोफिया को बनाने के पीछे अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है.

सऊदी अरब की सेंटर फॉर इंटरनेशनल कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने सोफिया के लिए खुशी का इजहार करते हुए कहा, स्वागत कीजिये एक नए सऊदी नागरिक सोफिया का. ये पहली बार है जब किसी देश ने किसी रोबोट को नागरिकता दी है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

सऊदी अरब में महिलाओं पर मर्दों के मुकाबले बहुत सी पाबंदियां हैं. तो ऐसे में सऊदी में महिला रोबोट का बनना और उसे नागरिकता देने पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. कई लोगों भी सवाल उठा रहे हैं कि जिस देश में महिलाओं को आजादी नहीं है, वहां एक फीमेल रोबोट कैसे घूमेगी? क्या फीमेल रोबोट भी नकाब लगाएगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Oct 2017,01:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT