advertisement
ऐसा पहली बार हुआ है कि सऊदी अरब में शाही घराने के किसी शख्स को मौत की सजा मिली हो. मर्डर के जुर्म में मंगलवार को शाही घराने के प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को मौत की सजा दे दी गई.
अपने ही दोस्त को मारने की मिली सजा
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सजा दी गई. बताया जा रहा है कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद ने अपने दोस्त को गोली मार दिया था. अल-कबीर पर सऊदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था.
2015 में सऊदी अरब में मौत की सजा पाने वालों की संख्या 158 थी. मौत की सजा देने में ईरान पहले नंबर पर है, वही पाकिस्तान दूसरे नंबर पर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)