सऊदी अरब में शहजादे को मिली मौत की सजा

ऐसा पहली बार हुआ है कि सऊदी अरब में शाही घराने के किसी शख्स को मौत की सजा मिली हो

द क्विंट
दुनिया
Published:
डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर मोहम्मद बिन नायेफ बिन अब्दुल अज़ीज़ (फोटो: AP)
i
डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर मोहम्मद बिन नायेफ बिन अब्दुल अज़ीज़ (फोटो: AP)
null

advertisement

ऐसा पहली बार हुआ है कि सऊदी अरब में शाही घराने के किसी शख्स को मौत की सजा मिली हो. मर्डर के जुर्म में मंगलवार को शाही घराने के प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को मौत की सजा दे दी गई.

अपने ही दोस्त को मारने की मिली सजा

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सजा दी गई. बताया जा रहा है कि प्रिंस तुर्की बिन सऊद ने अपने दोस्त को गोली मार दिया था. अल-कबीर पर सऊदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था.

इसके साथ ही साल 2016 में सऊदी अरब में मौत की सजा पाने वालों की संख्या 134 हो गई है. 

2015 में सऊदी अरब में मौत की सजा पाने वालों की संख्या 158 थी. मौत की सजा देने में ईरान पहले नंबर पर है, वही पाकिस्तान दूसरे नंबर पर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT