Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय कामगारों को सऊदी से झटका, इन क्षेत्रों में काम पर लगी रोक

भारतीय कामगारों को सऊदी से झटका, इन क्षेत्रों में काम पर लगी रोक

सऊदी अरब में काम करने की चाहत रखने वाले भारतीयों को लगा झटका

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
सऊदी अरब सरकार ने 12 क्षेत्रों में काम पर रोक लगाने का किया फैसला
i
सऊदी अरब सरकार ने 12 क्षेत्रों में काम पर रोक लगाने का किया फैसला
(फोटोः PTI)

advertisement

भारतीय कामगार बड़ी संख्या में सऊदी अरब और बाकी खाड़ी देशों में काम कर रहे हैं. हर साल काफी लोग इन देशों में कमाने के लिए जाते हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए मुश्किलें पैदा होने वाली हैं. सऊदी अरब की सरकार ने बाहर से आकर काम करने वाले कामगारों के लिए 12 सेक्टर्स में नौकरी पर रोक लगाने का फैसला किया है.

(इंफोग्राफः क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी कामगारों से निर्भरता कम करने की कोशिश

सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश की इकोनॉमी को नया रूप दे रहे हैं. साथ ही देश की इंडस्ट्री पर बाहर के कामगारों की निर्भरता को कम करने की कोशिश में हैं. इसी मकसद से उन्होंने ये फैसला किया है. सरकार की तरफ से ये रोक अगले हिजरी साल (सितंबर 2018) से लागू हो जाएगी.

सऊदी सरकार के इस फैसले से वहां रह रहे तकरीबन 30 लाख भारतीयों पर असर पड़ेगा. इसके साथ ही इस फैसले का असर वहां रहने वाले 1 करोड़ 20 लाख विदेशी कामगारों पर भी पड़ेगा.

इन क्षेत्रों में काम पर रोक

सऊदी सरकार की तरफ से जिन क्षेत्रों में विदेशी कामगारों के काम करने पर रोक लगाई गई है, उनमें घड़ी की दुकान, कपड़ों के शो रूम से लेकर चश्मे की दुकान तक शामिल है. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानें, कार स्पेयर पार्ट्स आउटलेट, कार और मोटरबाइक शो रूम, कारपेट स्टोर्स, फर्नीचर स्टोर, बिल्डिंग मटेरियल स्टोर, किचन एंड होम अप्लाएंसेज और मिठाई की दुकान शामिल हैं.

सिर्फ अपने नागरिकों को नौकरी

सऊदी अरब विजन 2030 पर काम कर रहा है. ऐसे में वह अपने देश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहा है. सऊदी सरकार अपने लक्ष्य के तहत देश के कई सेक्टर में खासकर दुकानों में महिलाओं को रोजगार देना चाहती है. इस वजह से विदेशी कामगारों पर अंकुश लगाकर अपने देशवासियों के लिए रोजगार के मौके बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब: बरसों बाद शौहर के हाथ में हाथ डाले फिल्‍म देखने की आजादी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT