ईरान के साथ राजनयिक संबंध खत्म करेगा सऊदी अरब

सऊदी अरब ने अपने दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के बाद ईरान के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की घोषणा की है.

द क्विंट
दुनिया
Published:
शिया धर्मगुरू की फांसी के विरोध में तेहरान स्थित सऊदी अरब के दूतावास के सामने प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी (फोटोः AP)
i
शिया धर्मगुरू की फांसी के विरोध में तेहरान स्थित सऊदी अरब के दूतावास के सामने प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी (फोटोः AP)
null

advertisement

सऊदी अरब ने अपने तेहरान स्थित दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के बाद ईरान के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की घोषणा की है.

सऊदी अरब के साथ राजनयिक संबंध खत्म

सउदी अरब के विदेश मंत्री अबेल अल जुबरी के अनुसार सउदी अरब ने ईरान के साथ अपने राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है. सभी ईरानी दूतों को 48 घंटों के अंदर सउदी अरब छोड़ने को कहा गया है.

सऊदी अरब के दूतावास पर हमला

ईरान में लोगों की एक भीड़ ने सउदी अरब के शेख निम्र अल निम्र को मृत्युदंड दिए जाने के विरोध प्रदर्शन किया. तेहरान में सउदी दूतावास और मशहाद में वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया.

56 वर्षीय अल निम्र वर्ष 2011 में सउदी अरब में सरकार विरोधी आंदोलनों के प्रमुख नेता रहे थे. वह उन 47 लोगों में शामिल थे जिन्हें गत शनिवार को सउदी अरब में मृत्युदंड दिया गया.

जिन अन्य लोगों को फांसी दी गई वे शिया और सुन्नी कार्यकर्ता थे. इनके बारे में सउदी गृह मंत्रालय का कहना है कि वे अल कायदा के हमलों में शामिल थे. इनमें से कुछ से सिर कलम कर दिए गए और अन्य को गोली मारी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT