Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खाड़ी देशों में पहली बार लागू हुआ VAT, खाना-पानी-बिजली सब महंगा

खाड़ी देशों में पहली बार लागू हुआ VAT, खाना-पानी-बिजली सब महंगा

सऊदी अरब, UAE के बाद चार और खाड़ी देश बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर भी वैट लगाने के लिए तैयार हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
खाड़ी देशों में पहली बार लागू हुआ VAT
i
खाड़ी देशों में पहली बार लागू हुआ VAT
(फोटो: IANS)

advertisement

खाड़ी देशों में नए साल की शुरुआत एक नई व्यवस्था से हुई. लंबे समय तक टैक्स फ्री कहे जाने वाले खाड़ी देशों में सोमवार से वैल्यू एडेड टैक्स यानी VAT सिस्टम शुरू किया गया है. इसे लागू करने वालों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सबसे पहले हैं. बता दें कि चार और खाड़ी देश बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर भी वैट लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन वह इस पर अगले साल तक निर्णय लेंगे.

सऊदी अरब ने नए साल के मौके पर वैट के अलावा पेट्रोल कीमतों में 127% तक की वृद्धि करके ग्राहकों को एक और झटका दिया है. हालांकि ,इस वृद्धि की घोषणा पहले से नहीं की गई थी और ये रविवार मध्यरात्रि से ही लागू हो गया है.

ज्यादातर चीजों पर 5 फीसदी टैक्स

बीबीसी की खबर के मुताबिक, राजस्व को बढ़ाने के लिए ज्यादातर वस्तुओं और सेवाओं पर 5 फीसदी टैक्स लगाया गया है. खाने, कपड़े, पेट्रोल, फोन, पानी और बिजली के बिलों के साथ ही होटलों में बुकिंग पर वैट लगाया गया है.

खाड़ी देशों में पहली बार लागू हुआ VAT(फोटो: IANS)

कुछ चीजों पर टैक्स नहीं लगाया गया

कुछ चीजों को टैक्स फ्री रखा गया है, जिसमें चिकित्सा इलाज, वित्तीय सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन शामिल हैं. संयुक्त अरब अमीरात ने पहले साल में वैट से करीब 3.3 अरब डॉलर आय का अनुमान लगाया है. शूरा परिषद के एक सदस्य मोहम्मद अल खुनैजी ने कहा, "वैट लागू करने का उद्देश्य सऊदी सरकार के टैक्स को बढ़ाना है, ताकि बुनियादी ढांचे और विकास कार्यो के लिए खर्च किया जा सके." सऊदी अरब में 90 फीसदी से ज्यादा बजट रेवेन्यू तेल उद्योग से प्राप्त होता है, जबकि यूएई में यह करीब 80 फीसदी है. दोनों देशों ने सरकारी खजाने को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सऊदी अरब में तम्बाकू और शीतल पेय के साथ-साथ स्थानीय लोगों को दी जाने वाली कुछ सब्सिडी में कटौती की गई है. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में पर्यटन कर पेश किया गया है. लेकिन दोनों देशों में आयकर पेश करने की कोई योजना नहीं है. दोनों देशों में ज्यादातर निवासी अपनी कमाई पर किसी टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं.

नागरिकों की सुविधा के लिए तैयार हैं देश

ये इन देशों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव है. दुबई ने एक लंबे वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया है जिसका मकसद दुनियाभर से लोगों का अपने खुदरा बिक्री स्थानों या मॉलों में आमंत्रित करना है. सऊदी अरब ने भी विशेष खातों में अरबों डॉलर जमा कराएं हैं ताकि खुदरा कीमतों से बढ़ने वाली कीमतों से प्रभावित जरूरी नागरिकों की मदद की जा सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT