Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Scripps Spelling Bee: 14 साल के देव शाह ने सही स्पेलिंग बताकर जीते 50 हजार डॉलर

Scripps Spelling Bee: 14 साल के देव शाह ने सही स्पेलिंग बताकर जीते 50 हजार डॉलर

Scripps National Spelling Bee: देव शाह ने "psammophile" शब्द की सही स्पेलिंग लिखकर ये उपलब्धि हासिल की.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Scripps&nbsp;Natioanl Spelling Bee: 14 साल के देव शाह ने सही स्पेलिंग बताकर जीते 50 हजार डॉलर</p></div>
i

Scripps Natioanl Spelling Bee: 14 साल के देव शाह ने सही स्पेलिंग बताकर जीते 50 हजार डॉलर

(फोटो: Nick Wass/AP)

advertisement

14 साल की उम्र और आठवीं क्लास में पढ़ने वाले देव शाह (Dev Shah) ने अमेरिका के फ्लोरिडा में 95वें स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में सही स्पेलिंग बताकर 50 हजार डॉलर अपने नाम कर लिए. भारतीय रुपयों में देखें तो ये रकम करीब 4 करोड़ रुयये है.

देव ने "psammophile" शब्द की सही स्पेलिंग लिखकर ये उपलब्धि हासिल की. फाइनल में 11 प्रतिभागी थे, जिसमें से अंतिम राउंड में वे बाजी मारने में कामयाब रहे.

वर्जीनिया के अर्लिंग्टन की रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा शार्लोट वॉल्श से देव शाह को कड़ी टक्कर मिली लेकिन जीत दव की हुई. जीत के बाद उन्होंने कहा कि,"ये अवास्तविक है... मुझे नहीं पता कि मैंने इसे कर दिया है कि नहीं, मेरे पैर अभी भी कांप रहे हैं"

मरियम-वेबस्टर के अनुसार, "psammophile" एक जीव है, जो रेतीली मिट्टी या ऐसे इलाकों में पाया जाता है.

देव ने प्रतियोगिता में और भी कई शब्दों को सही स्पेल किया- bathypitotmeter, tolsester, rommack, aegagrus, schistorrhachis, poliorcetics, Perioeci, exhortation, cocomat and ardoise.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइनल की शुरुआत 11 स्पेलर्स के साथ हुई. फाइनल के पहले दौर में दो फाइनलिस्ट बाहर हो गए. शब्द-अर्थ वाले राउंड में एक और फाइनलिस्ट बाहर निकल गया. तीसरे दौर में छोटे शब्द थे,लेकिन इसमें भी एक स्पेलर बाउंस हो गया. चौथे दौर में तीन और स्पेलर एलिमिनेट हो गए.

समय की कमी और 2019 में खिताब के लिए आठ-तरफा टाई के बाद, स्क्रिप्स ने दो साल पहले एक "स्पेल-ऑफ" शुरू किया. इसमें 90-सेकंड में स्पेलर्स को कई शब्दों की वर्तनी सही करनी होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT