advertisement
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों में कम से कम 120 लोगों के मारे जाने की खबर है. ये आतंकी धमाके पेरिस की छह भीड़भाड़ वाली जगहों नेशनल स्टेडियम, लेस हेल, पेटाइट कंबोज रेस्त्रां, बैटाकलां कंसर्ट हॉल और रु डी चेरौन में हुए. इन हमलों के लिए जिम्मेदार माने जा रहे आठ आतंकियों को मार गिराया गया है.
आतंकी हमलों के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रांस में आपातकाल की घोषणा कर दी है. फ्रांस की सीमाओं को चारों ओर से सील कर दिया गया है और लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इसे फ्रांस पर सबसे बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार फ्रांस में आपातकाल लगाया गया है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने देश के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा रहेगा.
उन्होंने कहा “हम जानते हैं कि इन धमाकों के लिए कौन जिम्मेदार है. लेकिन, इस संकट की घड़ी में हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए.”
पेरिस के नेशनल स्टेडियम के बाहर तीन सिलसिलेवार धमाके उस वक्त हुए जब फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद स्टेडियम में मौजूद थे.
इन 3 आत्मघाती धमाकों में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. धमाकों के बाद सुरक्षाबलों ने राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
भारतीय मिशन के उप-प्रमुख मनीष प्रभात ने पीटीआई को बताया कि दूतावास विदेश मंत्रालय के संपर्क में है और उसे यहां के घटनाक्रमों के बारे में सूचना मुहैया करा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त सूचना के मुताबिक कोई भारतीय हताहत नहीं है.
हमले की जानकारी मिलने के बाद एक हेल्पलाइन नंबर शुरु किया गया था. पूरी रात इस पर फोन आते रहे लेकिन किसी भारतीय के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के द्वारा फ्रांस में रह रहे भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)