Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आसियान समिट के बीच बैंकॉक में सीरियल ब्लास्ट, कई जगह मिले जिंदा बम

आसियान समिट के बीच बैंकॉक में सीरियल ब्लास्ट, कई जगह मिले जिंदा बम

स्थानीय पुलिस के मुताबिक कई जगहों पर जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
स्थानीय पुलिस के मुताबिक कई जगहों पर जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं
i
स्थानीय पुलिस के मुताबिक कई जगहों पर जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं
(फोटो: Twitter/Bangkok Post)

advertisement

बैंकॉक में चल रहे आसियान समिट (Asean summit) के बीच यहां सीरियल ब्लास्ट की खबरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि यहां लगातार 6 बम ब्लास्ट हुए हैं. फिलहाल हमले में किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक यहां के बीएसटी स्टेशन पर सबसे पहले बम धमाका सुना गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस के मुताबिक कई जगहों पर जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो की स्पीच से ठीक पहले ये धमाके हुए हैं.

आसियान में पहुंचे हैं कई बड़े नेता

बैंकॉक में चल रहे आसियान समिट में हिस्सा लेने के दुनियाभर से नेता पहुंचे हैं. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैंकॉक में ही मौजूद हैं. इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो भी यहां समिट में हिस्सा लेने आए हैं. इस समिट के बीच सीरियल बम धमाकों की खबर से बैंकॉक सरकार ने तमाम सुरक्षा एजेंसियां लगा दी हैं. घटना की जांच शुरू हो चुकी है और आरोपियों को तलाश किया जा रहा है.

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकॉक में धमाकों के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. चप्पे-चप्पे पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. शहर के हर कोने पर बम स्क्वॉड भी तैनात किए गए हैं. फिलहाल कई जगहों पर संदिग्ध डिवाइस मिलने की खबरें हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2019,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT