Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मंजूरी के बिना किस’- न्यू यॉर्क गवर्नर के खिलाफ उत्पीड़न के 3 आरोप

‘मंजूरी के बिना किस’- न्यू यॉर्क गवर्नर के खिलाफ उत्पीड़न के 3 आरोप

क्यूमो के इस्तीफे की मांग तेज

मैत्रेयी रमेश
दुनिया
Published:
क्यूमो के इस्तीफे की मांग तेज
i
क्यूमो के इस्तीफे की मांग तेज
(फोटो: Twitter/@NYGuvCuomo)

advertisement

तीन महिलाओं के यौन उत्पीड़न आरोप लगाने के बाद न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो ने खुद के खिलाफ एक जांच शुरू करने का ऑथोराइजेशन दे दिया है. क्यूमो पर आरोप लगाने वाली दो महिलाएं उनकी पूर्व सहयोगी हैं.

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, क्यूमो के ऑफिस ने बताया है कि उन्होंने न्यू यॉर्क अटॉर्नी जनरल लेतितिया जेम्स को लेटर लिखकर आरोपों में एक स्वतंत्र जांच का निवेदन किया है.

जेम्स ने एक बयान में कहा, "हम इस जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेते हैं क्योंकि यौन उत्पीड़न के आरोपों को हमेशा गंभीरता से लिया जाना चाहिए."

आरोप क्या हैं?

पहला आरोप

गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का पहले भी आरोप लगा चुकी एंड्र्यू क्यूमो प्रशासन की एक पूर्व सदस्य ने 25 फरवरी को कहा कि 'क्यूमो ने एक बार बिना सहमति के उनके होठों पर किस किया था.'

द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सदस्य ने कहा कि तीन साल से ज्यादा प्रशासन के दौरान डेमोक्रेट क्यूमो उन्हें 'पीठ के निचले हिस्से, हाथों और पैरों' पर छूते थे.

क्यूमो ने कथित तौर पर उनकी तुलना अपनी एक एक्स-गर्लफ्रेंड से की थी और एक बार कहा था कि उन्हें 'स्ट्रिप पोकर खेलना चाहिए.'

दूसरा आरोप

तीन दिन बाद 28 फरवरी को क्यूमो प्रशासन में एक एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट और हेल्थ पॉलिसी एडवाइजर ने कहा कि 'क्यूमो ने उनसे पूछा था कि क्या वो सिर्फ एक इंसान के साथ रिश्ते में हैं और क्या उन्होंने ज्यादा उम्र के आदमियों के साथ सेक्स किया है.'

25 साल की इस महिला ने कहा कि क्यूमो ने ‘उनके नवंबर तक ऑफिस छोड़ने तक कभी छूने की कोशिश नहीं की, लेकिन उनका संदेश समझ आता था.’

महिला ने कहा, "मैं समझ गई थी कि गवर्नर मेरे साथ सोना चाहते हैं और मैंने बहुत असहज और डरा हुआ महसूस किया. मैं ये सोच रही थी कि इससे बाहर कैसे निकलूं और लगा था कि ये नौकरी का अंत है."

तीसरा आरोप

तीसरा आरोप 33 साल की पूर्व व्हाइट हाउस फोटोग्राफर ने लगाया है. महिला ने कहा कि 'क्यूमो ने उनके चेहरे और पीठ को छुआ और एक वेडिंग रिसेप्शन में मिलने के कुछ समय बाद ही उन्हें किस करने के लिए पूछा.'

महिला ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया, "मैं बहुत कंफ्यूज, हैरान और शर्म में थी. मैंने अपना सिर घुमा लिया था और उस समय मेरे पास शब्द नहीं थे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यूमो ने आरोपों से किया इनकार

63 साल के गवर्नर ने इनकार किया है कि उन्होंने कभी भी किसी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. क्यूमो ने कहा कि अगर उनके बर्ताव को कभी भी 'गलत तरह से अनचाहा फ्लर्ट' समझा गया है तो वो उसके लिए 'सच में माफी' मांगते हैं.

“मैं अब समझता हूं कि मेरी बातचीत शायद असंवेदनशील या ज्यादा निजी रही हो सकता है और मेरी टिप्पणियों ने मेरी पोजीशन की वजह से किसी और को वो महसूस कराया जिसका मेरा इरादा नहीं था.”
एंड्र्यू क्यूमो

क्यूमो के इस्तीफे की मांग तेज

1 मार्च को गवर्नर क्यूमो के सहयोगी रह चुके अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके साथ खड़े रहने से इनकार कर दिया.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडेन न्यू यॉर्क अटॉर्नी जनरल की जांच का समर्थन करते हैं.

“राष्ट्रपति की सोच एक जैसी और साफ रही है. खुलकर सामने आने वाली हर महिला को सम्मान दिया जाना चाहिए.” 
जेन साकी

न्यू यॉर्क सिटी मेयर बिल डे ब्लासियो ने आरोपों पर क्यूमो के बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा, "ये कोई माफी नहीं थी. ऐसा लग रहा था कि वो कह रहे हैं कि मैं मजाक कर रहा था. यौन उत्पीड़न मजाक नहीं है. ये गंभीर बात है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT