advertisement
शाहिद खाकन अब्बासी को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है. शाहिद के पास पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन का जिम्मा था.
पाकिस्तान में नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का अगला पीएम बनाने का फैसला लिए जाने की बात की जा रही है. फिलहाल, शहबाज शरीफ के पार्लियामेंट के लिए चुने जाने तक शाहिद पीएम पद पर रहेंगे.
शाहिद 45 दिनों के लिए पाकिस्तान के पीएम के रूप में काम करेंगे. इसी बीच पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ देश की नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेंगे. जीतने के बाद वह पाक पीएम पद के लिए चुने जाएंगे.
बता दें, पाक पीएम नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार के केस में दोषी करार दिए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था. भ्रष्टाचार का खुलासा पनामा पेपर्स के जरिए हुआ था.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)