Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजीलैंड आतंकी हमला: 49 लोगों की मौत, कुछ भारतीय लापता

न्यूजीलैंड आतंकी हमला: 49 लोगों की मौत, कुछ भारतीय लापता

शूटर ने पूरी गोली बारी की घटना की लाइव स्ट्रीमिंग की और हमले से पहले एक मेनीफेस्टो भी जारी किया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
null
null

advertisement

न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च की एक मस्जिद में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी होने से अब तक 49 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले में एक भारतीय नागरिक की भी मौत हुई है. बांग्लादेश के एक स्पोर्ट्स पत्रकार के मुताबिक बांग्लादेशी क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी.

न्यूजीलैंड की पुलिस ने उस इलाके के सारे स्कूलों को बंद करा दिया है और एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में पुलिस ने अपील की है कि सभी घरों के अंदर रहें और कुछ भी शक होने पर रिपोर्ट करें.

  • हमलावर ने मस्जिद में घुसकर भयानक गोलीबारी की
  • हमले में 49 लोगों की मौत, 20 लोग घायल
  • न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इसे ‘काला दिन’ बताया
  • पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
  • बांग्लादेशी क्रिकेट टीम भी मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वे सुरक्षित बच निकले

राहुल गांधी ने जताया घटना पर दुख

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, न्यूजीलैंड में हुई शूटिंग की घटना काफी निचले स्तर की घटना है. जिसकी घोर निंदा की जानी चाहिए. दुनिया को दया और समझ की जरूरत है. न कि कट्टरपंथी और नफरत की. मैं घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.

लगभग 17 लोग अभी भी लापता

न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में लगभग 17 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हमले में लापता फराज एहसान के पिता ने बताया कि मेरा बेटा शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद गया था. लेकिन वो अभी तक नहीं लौटा.

कुछ भारतीयों के लापता होने की खबर

न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ भारतीयों के लापता होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 5-9 लोग फिलहाल लापता हैं. इसकी पूरी और स्पष्ट जानकारी शुरुआती जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

भारतीय मिशन लगातार संपर्क में: विदेश मंत्रालय

न्यूजीलैंड हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमारा भारतीय मिशन लगातार वहां की लोकल अथॉरिटीज के संपर्क में हैं. यह काफी सेंसिटिव मामला है और जब तक हमें पूरी तरह से जानकारी नहीं मिलती तब तक किसी का नाम और मौतों का आंकड़ा बताना मुमकिन नहीं है.

दुनियाभर के देशों ने की हमले की निंदा

न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की पूरी दुनियाभर में निंदा हो रही है. दुनिया का कई देशों ने इसकी निंदा की है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि इस तरह की हिंसा एवं घृणा में शामिल किसी भी व्यक्ति को ‘ इंसान ’ कैसे कहा जा सकता है.

मस्जिद पर हमले में 4 9 लोगों की मौत, 20 घायल, प्रधानमंत्री ने की पुष्टि

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने पुष्टि की है कि अब तक कुल 49 लोग मारे गए हैं. 20 लोग इसमें घायल भी हुए हैं. इसेक पहले उन्होंने कहा था कि ये देश के लिए काला दिन है.

आर्डर्न ने आगे कहा “इस घटना को सिर्फ और सिर्फ आतंकी हमला ही कहा जा सकता है”

New Zealand Terror Attack: न्यूजीलैंड की पुलिस ने सभी मस्जिदों को दरवाजे बंद रखने को कहा

मुस्लिम्स ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान

ऑस्ट्रेलिया के मुस्लिमों के संगठन मुस्लिम्स ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए अपनी सरकार से अपील की है कि “सरकार को मुस्लिम विरोधी भावनाओं और कट्टरवाद पर ध्यान देना चाहिए”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर ने संदिग्ध का ट्विटर हैंडल हटाया

रॉयटर्स के मुताबिक, दो अलग-अलग मस्जिदों पर हुआ हमला

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये हमला दो मस्जिदों पर अलग-अलग हुआ है.

पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को संबोधित किया, अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने मीडिया को संबोधित किया और कहा पुलिस ने एक महिला समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए व्हीकल से कई सारे IEDs बरामद हुए
माइक बुश, पुलिस कमिश्नर

बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने बताया, सभी क्रिकेटर सुरक्षित

गोलीबारी के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरा टेस्ट मैच रद्द

न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च की एक मस्जिद में गोलीबारी की घटना के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच को भी रद्द कर दिया गया है. जिस मस्जिद में ये वारदात हुई वहां बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी मौजूद थी लेकिन वो वहां से बचकर निकनले में सफल हुए.

पुलिस ने लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो न शेयर करने की अपील की

न्यूजीलैंड की पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग गोलीबारी की लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो शेयर न करें. पुलिस अपनी तरफ से भी सारे वीडियो हटाने की कोशिश कर रही है.

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने प्रेस को संबोधित किया, घटना को काला दिन बताया

शूटर ने गोलीबारी की लाइव स्ट्रीमिंग की

रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटर की Brenton Tarrant नाम से पहचान हुई है. उसने इस पूरी गोली बारी की घटना की लाइव स्ट्रीमिंग की और हमले से पहले एक मेनीफेस्टो भी जारी किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2019,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT