advertisement
भारतीय मूल के श्रीकांत दातर को अमेरिका के विख्यात हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन चुना गया है. दातार भारतीय मूल के ही पुराने डीन नितिन नोहरिया की जगह लेंगे.
इसके बाद उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्टेटिस्टिक्स एंड इक्नॉमिक्स में पीएचडी की. 1984 से 1989 के बीच दातार कार्नेगी मेलन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंडस्ट्रियल एडमिनिस्ट्रेशन में एसोसिएट प्रोफेसर रहे. इसके बाद 1996 तक वे स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर रहे.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट लैरी बैको ने दातार को इनोवेटिव एजुकेटर, शानदार स्कॉलर और गहरे अध्यनशील अनुभवी अकादमिक नेतृत्वकर्ता बताया.
दातार इस बिजनेस स्कूल के 11 वें डीन बनने वाले हैं. उनसे पहले भारतीय मूल के ही नोहरिया 2010 से 2020 के बीच स्कूल के डीन रहे हैं.
पढ़ें ये भी: GST काउंसिल: डॉलर का ‘रिस्क’ लीजिए और भारत के संघीय ढांचे को बचाइए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)