Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के नए डीन होंगे भारतीय मूल के श्रीकांत दातार

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के नए डीन होंगे भारतीय मूल के श्रीकांत दातार

112 साल पुराने विख्यात बिजनेस स्कूल में भारतीयों का दबदबा बरकरार, नितिन नोहरिया के बाद अनिल दातार होंगे नए डीन

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
भारतीय मूल श्रीकांत दातार बनेंगे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के नए डीन
i
भारतीय मूल श्रीकांत दातार बनेंगे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के नए डीन
फोटो: https://news.harvard.edu/

advertisement

भारतीय मूल के श्रीकांत दातर को अमेरिका के विख्यात हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन चुना गया है. दातार भारतीय मूल के ही पुराने डीन नितिन नोहरिया की जगह लेंगे.

श्रीकांत दातार एक जनवरी को 112 साल पुराने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का प्रभार लेंगे. बता दें दातर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी शुरुआती उच्च शिक्षा हासिल की. 1973 में वे वहां से पास हुए. चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने इसके IIM अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लिया.

इसके बाद उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्टेटिस्टिक्स एंड इक्नॉमिक्स में पीएचडी की. 1984 से 1989 के बीच दातार कार्नेगी मेलन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंडस्ट्रियल एडमिनिस्ट्रेशन में एसोसिएट प्रोफेसर रहे. इसके बाद 1996 तक वे स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर रहे.

फिलहाल वे HBS में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के "आर्थर लोवेस डिकिंसन प्रोफेसर" और यूनिवर्सिटी अफेयर्स के सीनियर एसोसिएट डीन हैं. बता दें दातार फिलहाल IIM कोलकाता की गवर्निंग बॉडी का हिस्सा भी हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट लैरी बैको ने दातार को इनोवेटिव एजुकेटर, शानदार स्कॉलर और गहरे अध्यनशील अनुभवी अकादमिक नेतृत्वकर्ता बताया.

दातार इस बिजनेस स्कूल के 11 वें डीन बनने वाले हैं. उनसे पहले भारतीय मूल के ही नोहरिया 2010 से 2020 के बीच स्कूल के डीन रहे हैं.

पढ़ें ये भी: GST काउंसिल: डॉलर का ‘रिस्क’ लीजिए और भारत के संघीय ढांचे को बचाइए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2020,07:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT