Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019South Korea:राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले म्युंग कौन? ऑटोग्राफ के बहाने शख्स ने मारा चाकू

South Korea:राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले म्युंग कौन? ऑटोग्राफ के बहाने शख्स ने मारा चाकू

Lee Jae-myung पर दिन दहाड़े हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>South Korea के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले विपक्षी नेता कौन- जिन्हें चाकू मारा गया</p></div>
i

South Korea के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले विपक्षी नेता कौन- जिन्हें चाकू मारा गया

(फोटो- ऑल्टर्डबाय क्विंट हिंदी)

advertisement

दक्षिण कोरिया (South Korea) के दिग्गज विपक्षी नेता ली जे-म्युंग (Lee Jae-myung) को उस समय चाकू से मारा गया जब वे मीडिया से चलते-चलते बातचीत कर रहे थे. उन्हें गले पर चाकू मारा गया है, इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. आपको बताते हैं कि ली जे-म्युंग कौन हैं और इस समय सुर्खियों में क्यों हैं?

कैसे हुई वारदात?

  • 2 जनवरी की सुबह ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया के शहर बुसान पहुंचे थे. वे यहां एक निर्माणाधीन जगह का दौरा करने आए थे. जब वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी अचानक एक 66 वर्षीय शख्स ने उन पर चाकू से वार किया. हालांकि अब तक ये नहीं पता चल सका है कि उसने ऐसा क्यों किया.

  • हमले के बाद ली जे-म्युंग जमीन पर गिर पड़े, उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्दन के बाई ओर 1 सेंटीमीटर का घाव है. साथ ही बताया कि घाव जानलेवा नहीं है.

  • दिन दहाड़े, भीड़ के बीच हुए इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर हमलावर ऑटोग्राफ मांगने के लिए उनके पास आया और अचानक चाकू से वार करने के लिए आगे बढ़ा.

  • पुलिस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हथियार 18 सेंटीमीटर (7 इंच) का चाकू था, जिसे हमलावर ने ऑनलाइन खरीदा था. हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं ली जे-म्युंग?

ली जे-म्युंग विपक्षी पार्टी के नेता हैं और पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. उनकी पार्टी का नाम डेमॉक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया है.

59 वर्षीय ली जे-म्युंग वर्तमान में दक्षिण कोरिया की इंचियोन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. अप्रैल में होने वाले आम चुनाव में फिर से चुनावी मैदान में खड़े हो सकते हैं.

ली, 2022 के राष्ट्रपति चुनावों में यून से केवल 0.73% वोटों के अंतर से हार गए थे. दक्षिण कोरिया के इतिहास में राष्ट्रपति पद की ये सबसे करीबी दौड़ बन थी. माना जा रहा है कि वे 2027 में होने वाले अगले राष्ट्रपति चुनाव में खड़े हो सकते हैं.

चुनाव हारने के बाद से ली पर भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए गए. उन पर आरोप लगे कि उन्होंने एक प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट से निजी डेवलपर्स को अवैध रूप से पैसा कमाने की अनुमति दी जब वे राजधानी सियोल के दक्षिण में 1 मिलियन लोगों के शहर सेओंगनाम के मेयर थे. हलांकि, ली ने उन आरोपों से इनकार किया और उन्हें राजनीति से प्रेरित बताया था.

ये मामला अदालत भी पहुंचा, एक सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें हिरासत में रखने के अनुरोध को खारिज कर दिया था. फिलहाल उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों की जांच हो रही है.

बता दें कि, इससे पहले मार्च 2022 में, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सोंग यंग-गिल पर भी इसी तरह हमला हुआ था जब वे ली जे-म्युंग के लिए प्रचार कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT