Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन रवाना हुआ SpaceX ड्रैगन

अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन रवाना हुआ SpaceX ड्रैगन

एलन मस्क की SpaceX कंपनी की पहली ऑपरेशनल ट्रिप पर ड्रैगन अंतरिक्षयान

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
 क्रू-1 मिशन
i
क्रू-1 मिशन
(फोटो: NASA)

advertisement

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक SpaceX के पहले रेग्युलर NASA मिशन के तहत, चार अंतरिक्ष यात्री एक SpaceX रॉकेट पर ऑर्बिट में पहुंच चुके हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, रविवार को लॉन्च योजना के मुताबिक ही होता दिखा, जब Falcon 9 रॉकेट फ्लोरिडा स्थिति NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से लिफ्ट ऑफ हुआ.

एलन मस्क की SpaceX कंपनी की पहली ऑपरेशनल ट्रिप पर ड्रैगन अंतरिक्षयान अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन ले जाएगा.

बाएं से: NASA के विक्टर ग्लोवर, माइकल हॉपकिन्स, शैनन वॉकर और जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन के अंतरिक्षयात्री सोइची नोगुची(फोटो: PTI)
इससे तीन महीने पहले दो अंतरिक्ष यात्रियों वाली एक टेस्ट फ्लाइट ऑर्बिटिंग लैब से लौटी थी. यह व्यावसायिक अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में नए अध्याय की शुरुआत थी. 

इस प्रक्षेपण के साथ ही SpaceX पहली निजी कंपनी बन गई, जिसने इंसानों को ऑर्बिट में भेजा हो. इससे पहले केवल तीन सरकारों - अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल है.

ताजा लॉन्च, जिसे क्रू-1 मिशन कहा जा रहा है, एलन मस्क द्वारा स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कोर्प्स की स्थापना के 18 साल बाद हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Nov 2020,09:10 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT