Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डावोस में सजेगी पीएम के लिए खास थाली, जानिये,क्या होगा मेन्यू में

डावोस में सजेगी पीएम के लिए खास थाली, जानिये,क्या होगा मेन्यू में

डावोस के इंटरकॉन्टिनेंटल में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए तैयार किए जा रहे हैं खास व्यंजन 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में 20 साल बाद कोई भारतीय पीएम हिस्सा ले रहा है
i
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में 20 साल बाद कोई भारतीय पीएम हिस्सा ले रहा है
फोटोः ब्लूमबर्ग क्विंट 

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. 1997 के बाद वह फोरम में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. पीएम के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल में खास तैयारी की जा रही है. पीएम शाकाहारी हैं.इसलिए पीएम के लिए ऐसा मेन्यू तैयार किया जा रहा है, जिसमें एक से एक शाकाहारी डिश हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा के दौरान अपने खानपान का खास ध्यान रखते हैं. नवरात्रि में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने उपवास रखा था. उस दौरान उन्होंने सिर्फ फल और नींबू पानी लिया. इस साल इस्राइल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के निवास पर पीएम के लिए खांडवी, खिचड़ी, कुरकुरी भिंडी, मा की दाल और खुंब का पुलाव परोसा गया था.

पीएम के लिए खास शाकाहारी खाना तैयार किया जा रहा है फोटो सौजन्य : ताजम्हल मुंबई/इंस्टाग्राम 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंगलवार को डावोस पहुंच चुके पीएम के लिए तीन कोर्स की थाली सजाई जाएगी. मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल के शेफ पीएम के लिए स्पेशल खाना तैयार करेंगे. पीएम करी पत्ते से सजी खुशबूदार एवोकाडा टार्टर, ड्राइ मैंगो, पेपरिका पारमेसिन क्रिस्प्स और टोमेटो जैम से शुरुआत करेंगे.

पीएम के लिए तीन कोर्स की खास थाली पेश की जाएगी, जिसमें होगा गुच्ची खुंब मसालेदार, जाफरानी फलदारी कोफ्ता करी, भूनी मकई और चिलगोजा की टिक्की, पालक पनीर, दम आलू बनारसी, दाल मखनी, गोभी मटर की तहरी, अनारदाना रायता, ढोकला, पापड़, अचार, चटनी, कचूंबर, तवा पराठा, चपाती और थेपला.

हालांकि पीएम के साथ गए मांसाहारियों के लिए भी खास डिश तैयार की गई हैं. उन्हें मुर्ग तरीवाला, गोवा फिश करी, शिकमपुरी कबाब, दम आलू बनारसी, दाल मखनी, गोभी मटर की तहरी, अनारदाना रायता, ढोकला, पापड़ शामिल हैं. मीठे में होगा गाजर का हलवा, इलायची भाप्पा दोई, कोकोनट चिक्की और सुखरी क्रंब खिलाया जाएगा.

इनपुट : ब्लूमबर्ग क्विंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2018,04:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT