Home News World रूस का दावा- Sputnik V वैक्सीन में नहीं हुआ एस्ट्राजेनेका की रिसर्च का इस्तेमाल
रूस का दावा- Sputnik V वैक्सीन में नहीं हुआ एस्ट्राजेनेका की रिसर्च का इस्तेमाल
SPUTNIK V|ब्रटिश मीडिया में छपी खबर के अनुसार रूस ने हैकर्स का इस्तेमाल कर एस्ट्राजेनेका का शोध चोरी किया था
क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
स्पुतनिक वैक्सीन बनाने में नहीं हुआ एस्ट्राजेनेका की रिसर्च का इस्तेमाल
(फाइल फोटो)
✕
advertisement
रूस ने ब्रिटिश मीडिया की उस खबर को झूठा और मनगढ़ंत बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि स्पुतनिक V (Sputnik V) वैक्सीन बनाने में ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) के रिसर्च का इस्तेमाल किया गया है.
स्पुतनिक टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा कि
यह खबर जिसे The Sun Tabloid द्वारा बनाया गया, इसे उन लोगों द्वारा आगे बढ़ाया गया जो विश्व की सबसे सुरक्षित और कारागार वैक्सीन की कामयाबी के खिलाफ हैं. हम ऐसे हमलो को अनैतिक मानते हैं, जो वैश्विक वैक्सीन बनाने के प्रयासों को कमजोर करते हैं.
SPUTNIK V टीम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)