advertisement
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) बुधवार, 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार श्रीलंका के संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने इसकी जानकारी दी है. दूसरी तरफ अपने इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजरते श्रीलंका (Sri Lanka protest) में हालत बिगड़ते जा रहे हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lankan PM Ranil Wickremesinghe) के कोलंबो में स्थित निजी आवास में आज गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी.
इससे कुछ घंटे पहले ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति आवास पर कब्जा कर लिया था.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा है कि "प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में पहुंच गए और उसमें आग लगा दी." घटना के सामने आ रहे वीडियो में पीएम के निजी आवास से आग की लपटें और धुएं के उबार आते देखें जा सकते हैं.
मालूम हो कि विक्रमसिंघे, जिन्हें मई में प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, ने सरकार की निरंतरता और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा पहले ही कर दी है.
सत्ताधारी पार्टी की बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि
इससे पहले दिन में हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के आवास पर धावा बोल दिया. राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद अंदर से आये वीडियो और लाइव स्ट्रीम में कई प्रदर्शनकारियों को वहां मौजूद स्विमिंग पूल में मजे लेते देखा गया. साथ ही उन्हें राष्ट्रपति भवन के बेड रूम और किचेन में भी लुत्फ़ उठाते देखा गया.
राजपक्षे राष्ट्रपति आवास से एक दिन पहले ही रात में जान बचाकर भाग गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)