Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंका के नागरिक की पीट-पीटकर हत्या,TLP पर आरोप

पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंका के नागरिक की पीट-पीटकर हत्या,TLP पर आरोप

पाकिस्तान के सियालकोट की एक फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर था श्रीलंकाई शख्स

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>ईशनिंदा के आरोप में  पीट-पीटकर हत्या</p></div>
i

ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या

(प्रतीकात्मक फोटोः IANS)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) में श्रीलंका के एक नागरिक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसकी बॉडी को भी जला दिया. बताया गया है कि पाकिस्तान की इस्लामिक पार्टी के कुछ लोगों ने पाक स्थित पंजाब में एक फैक्ट्री पर हमला बोल दिया. यहीं उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. श्रीलंका के शख्स पर ईशनिंदा (Blasphemy) के आरोप लगाए गए थे.

एक पोस्टर फाड़ने का आरोप

पुलिस की तरफ से बताया गया कि मारे गए शख्स का नाम प्रियथा कुमारा था और उसकी उम्र 40 साल थी. वो पाकिस्तान के सियालकोट की एक फैक्ट्री में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात था.

इस शख्स पर आरोप था कि उसने कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) का एक पोस्टर फाड़ दिया. जिसमें कुरान की कुछ आयतें थीं. इसके बाद उसे कूड़े में फेंक दिया. ये पोस्टर उसके ऑफिस की एक दीवार में लगाया गया था. जब उसने ये पोस्टर फाड़ा तो कुछ फैक्ट्री कर्मियों ने इस बात की जानकारी बाहर फैला दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीएलपी के लोगों ने दिया घटना को अंजाम

ईशनिंदा की इस घटना को लेकर जैसे ही खबर बाहर फैली, लोग जुटने लगे और हमले की तैयारी होने लगी. टीएलपी के कई समर्थकों ने भीड़ को इकट्ठा करने का काम किया. इसके बाद फैक्ट्री पर हमला किया गया और मैनेजर को बाहर लाकर उसके साथ प्रताड़ना की गई. बुरी तरह पिटाई के बाद उसने आखिरकार दम तोड़ दिया, लेकिन दम तोड़ने के बाद भी इन लोगों ने उसके शरीर को आग लगा दी.

इस दौरान कुछ वीडियो भी लोगों की तरफ से बनाए गए. जिसमें देखा जा सकता है कि श्रीलंका के इस शख्स को कैसे सैकड़ों लोगों ने अपना शिकार बनाया. इस दौरान ये भीड़ टीएलपी के समर्थन में नारेबाजी भी कर रही थी. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और सैकड़ों की संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

TLP के साथ इमरान खान ने किया था समझौता

बता दें कि इस कट्टर इस्लामी संगठन टीएलपी के साथ हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक गुप्त समझौता किया था. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. इस संगठन पर लगे प्रतिबंध को भी इमरान खान ने हटा दिया. जिसके बाद पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT