Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका: ब्लास्ट के बाद हर तरफ पसरा मातम, धुंआ और दर्द ही दर्द

श्रीलंका: ब्लास्ट के बाद हर तरफ पसरा मातम, धुंआ और दर्द ही दर्द

बम धमाके से दहला श्रीलंका, ब्लास्ट के बाद की मार्मिक तस्वीर

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
बम धमाके से दहला श्रीलंका, ब्लास्ट के बाद की मार्मिक तस्वीर
i
बम धमाके से दहला श्रीलंका, ब्लास्ट के बाद की मार्मिक तस्वीर
(फोटो: ट्विटर\AP)

advertisement

ईस्टर के मौके पर 21 अप्रैल को हुए एक के बाद एक आठ बम धमाकों ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो को दहला कर रख दिया. इस धमाके में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एहतियात के तौर पर श्रीलंका सरकार ने तत्काल प्रभाव से राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया है और ये साफ नहीं हो सकता है कि इसे कब हटाया जाएगा.

खबरों के मुताबिक, रविवार, 21 अप्रैल को ईस्टर के दौरान श्रीलंका में तीन चर्च और एक होटल में विस्फोट हुआ.(फोटो: ट्विटर) 

चर्चों और होटलों को टारगेट करके हुए इस हमले में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस मामले में ताजा आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है. समाचार एजेंसी AP ने देश के उप परिवहन मंत्री के हवाले से ये जानकारी दी.

कोलंबो में हॉस्पिटल के मोर्चरी के बाहर शोक मनाते चर्च धमाकों में मारे गए लोगों के रिश्तेदार.(फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने) 

इस धमाके में कम से कम 35 विदेशियों के मारे जाने की खबर. अब तक किसी भी ग्रुप ने नहीं ली जिम्मेदारी.

कोलंबो में हुए विस्फोटों के बाद लोगों के रिश्तेदार एक अस्पताल के बाहर इकट्ठा होते हुए(फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने)
कोलंबो में एक मुर्दाघर के बाहर शोक मनाती हुई ब्लास्ट पीड़ित की एक रिश्तेदार.(फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने)

शुरुआत में कोलंबो के तीन बड़े होटलों और एक चर्च को निशाना बनाया गया. बाद में नेगंबो और बट्टिकालोआ के चर्च पर भी किया गया हमला.

कोलंबो में हुए विस्फोट के बाद श्रीलंकाई सैनिकों ने सेंट एंथोनी चर्च के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी. (फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने)

समाचार एजेंसी एएफपी ने एक दस्तावेज के आधार पर कहा कि श्रीलंकन पुलिस प्रमुख ने इस संभावित हमले की चेतावनी पहले ही दे दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धमाका सुबह 8:45 बजे (स्थानीय समय) के आसपास हुआ क्योंकि ईस्टर की संडे पर लोग जमा हो रहे थे. यह श्रीलंका में हिंसा की बहुत ही बड़ी घटना है खासकर एक दशक पहले समाप्त हुए गृह युद्ध के बाद.

कोलम्बो में सेंट एंथोनी चर्च के बाहर ब्लास्ट के बाद इकट्ठा होते लोग. (फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने) 
विस्फोट के बाद सेंट एंथनी चर्च को सुरक्षित करते श्रीलंकाई सैनिक.(फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने )

पुलिस के मुताबिक, तीन चर्चों - कोलंबो में सेंट एंथनीज चर्च, पश्चिमी तटीय शहर नेगंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और पूर्वी शहर बट्टिकालोआ में एक और चर्च को निशाना बनाया गया.

कोलंबो में हुए धमाकों के बाद सेंट एंथोनी श्राइन के आसपास के क्षेत्र में श्रीलंकाई फायर ब्रिगेड के जवान तैनात हैं.(फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने)

कोलंबो में जिन होटलों को निशाना बनाया गया उसमें शन्ग्रिला, सिनामन ग्रांड और किंग्सबरी शामिल हैं.

कोलंबो के शांगरी-ला होटल में पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों ने एक विस्फोट स्थल का मुआयना किया.(फोटो: एपी / एरंगा जयवर्धने)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT