advertisement
अमेरिका की एयरफोर्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो अपने देश और उसकी हरेक चीज की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सवाल उठता है कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेना में से एक अमेरिका की एयरफोर्स को ये बयान जारी करना पड़ा?
इसका कारण है कि फेसबुक पर ‘Storm Area 51’ नाम का एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अभी तक लाखों लोगों ने जाने के लिए हामी भरी है. इस बढ़ती संख्या को देखते हुए ही अमेरिका की एयरफोर्स को बयान जारी करना पड़ा है.
‘Shitposting cause im in shambles’, ‘SmyleeKun’ और ‘The Hidden Sound’ नाम के तीन फेसबुक पेज ने मिलकर एक इवेंट बनाया और उसका नाम दिया ‘Storm Area 51’ यानी एरिया 51 में घुसपैठ और 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच जाना है.
अभी तक इस इवेंट में जाने के लिए 13 लाख से ज्यादा लोगों ने जाने के लिए हामी भर दी है.
सोशल मीडिया पर इस इवेंट की पॉपुलेरिटी ने अमेरिकी एयरफोर्स के कान खड़े कर दिए. सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा छिड़ गई. कॉन्सपीरेसी थ्योरी गढ़ने वाले लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई और मीम बनाने वालों को कंटेंट मिल गया.
वैसे इस इवेंट को सीरियसली नहीं लिया जा रहा है और इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये सिर्फ मजे लेने के लिए बनाया गया है. ये बात इस इवेंट के डिस्क्रिप्शन से पता चलती है.
'नरूटो रन' एक जापानी कार्टून नरूटो के दौड़ने के तरीके को कहा जाता है. इसमें दौड़ने वाले के दोनों हाथ पीछे की ओर होते हैं और वो काफी तेज दौड़ता है.
एरिया-51 अमेरिका की बेहद खुफिया जगह है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां एलियन पर रिसर्च की जाती है और यहां एलियन आते हैं. कुछ साल पहले तक अमेरिका ऐसी किसी जगह के वजूद से ही इनकार किया करता था. लेकिन साल 2013 में अमेरिका ने कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक कर ये मान लिया है कि ‘एरिया-51’ उसका स्पेशल टेस्टिंग एरिया है, जहां UFO जैसी चीजों पर भी टेस्टिंग की जाती है.
इस इवेंट के बनने के बाद सोशल मीडिया पर ढेर सारे मीम्स बने. आप भी कुछ मीम्स देखिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)