आत्मघाती धमाके से दहला काबुल, अब तक 24 की मौत

काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती धमाके में 161 लोग घायल हो गए.

द क्विंट
दुनिया
Published:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती धमाके के बाद तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो: IANS)
i
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती धमाके के बाद तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो: IANS)
null

advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती धमाके में अब तक 24 लोगों की मौत होने की खबर है. इस धमाके में घायल होने वालों की संख्या 161 के पार पहुंच गई है. ये हमला तालिबान की वार्षिक घोषणा के एक हफ्ते के बाद हुआ है. तालिबान ने गर्मियों में एक आतंकी हमले को अंजाम देने की घोषणा की थी.

किले में तब्दील हुआ काबुल

इस धमाके के बाद काबुल को किले में तब्दील कर दिया गया है. ये हमला काबुल के मध्य हिस्से में हुआ, जिसके बाद अमेरिकी दूतावास से सायरन की आवाज सुनाई दी.

हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं

काबुल के मध्य हिस्से में हुए इस आत्मघाती धमाके में किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, सभी भारतीय काबुल में स्थित भारतीय दूतावास में सुरक्षित हैं. भारतीय दूतावास धमाके वाले स्थान से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

अफगान मीडिया के अनुसार इस हमले में अब तक घायल होने वालों की संख्या 161 हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT