Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला,19 सिख और हिंदुओं की मौत

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला,19 सिख और हिंदुओं की मौत

मारे गये 19 में से 17 लोग सिख और हिंदु समुदाय से थे. 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
हमले के बाद आग बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम.
i
हमले के बाद आग बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम.
(फोटो: Reuters)

advertisement

अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार को हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई, और करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने गवर्नर हाउस जा रहे थे.

नंगरहार में अस्पताल के प्रवक्ता इनामुल्लाह मियाखाइल ने बताया कि हमले में मारे गये 19 में से 17 लोग सिख और हिंदु समुदाय से थे. घायलों का जलालाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि ये हमला गवर्नर के परिसर के कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर एक बाजार में हुआ जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी बैठक कर रहे थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताते हुए कहा,

अफगानिस्तान में कल हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. यह अफगानिस्तान के बहु - सांस्कृतिक ताने-बाने पर हमला है. दुख की इस घड़ी में भारत अफगानिस्तान सरकार की हर संभव मदद को तैयार है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने पुष्टि की कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया.

IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट ने अपनी आधिकारिक न्यूज एजेंसी अमाक के जरिए से एक स्टेटमेंट जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस्लामिक स्टेट ने अपने इस दावे के पक्ष में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है.

हमले में जली हुई कार.(फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान में अलपसंख्यक हैं सिख और हिंदू

गौरतलब है कि अफगानिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है, लेकिन देश में हिंदुओं और सिखों की एक छोटी संख्या है. अफगानी संसद में सिख और हिंदू समुदाय के लिए एक सीट आरक्षित है. अफगानिस्तान के इस इलाके में हाल के दिनों में कई घातक हमले हुए हैं.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. राष्ट्रपति गनी ने संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद अफगान सुरक्षा बलों को तालिबान के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने का निर्देश दिया था.

सिख नेता की मौत

हमले में मरने वाले सिख समुदाय के लोगों की लिस्ट.(फोटो: ANI)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमने में सिख समुदाय के एक नेता अवतार सिंह खालसा की मौत हो गई है. अवतार सिंह अक्टूबर में होने वाले संसदीय चुनाव में खड़े होने वाले थे. खालसा के अलावा सामाजिक कार्यकर्त्ता रवैल सिंह और अनूप सिंह की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं के लिए सीरिया-अफगानिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक भारत: सर्वे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jul 2018,12:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT