advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए एक बार फिर सामने आई हैं. जमैका में एक भारतीय युवक राकेश तलरेजा की हत्या के मामले में सुषमा ने जमैका में इंडियन एम्बेसी से ट्वीट कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
सुषमा ने शनिवार को ट्वीट कर पीड़ित परिवार को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया और इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
सुषमा ने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा है, "तलरेजा परिवार के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर मैं बेहद दुखी हूं. मेरी सांत्वना आपके साथ है.''
25 साल के राकेश तलरेजा महाराष्ट्र के वसई के रहने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार शाम अचानक कुछ लुटेरे राकेश के घर में घुस आए और लूटपाट करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में दो और भारतीयों को भी पैर में गोली लगी है, जिस पर सुषमा ने घायल भारतीय नागरिकों को जमैका में आच्छे इलाज केआदेश भी दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)