advertisement
गुरुवार सुबह वाघा बॉर्डर पर खुशी का माहौल था. पाकिस्तान में जबरन शादी की शिकार हुई भारतीय उज्मा को दो भारतीय अधिकारियों ने रिसीव किया. खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर माफी भी मांगी और बधाई भी दी. शाम में करीब 5 बजे विदेश मंत्री उज्मा से मिलीं और उसे भारत वापिस आने पर बधाई दी.
वतन लौटने के बाद उज्मा ने विदेश मंत्री के साथ मिलकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा
उज्मा ने कहा कि पाकिस्तान के शख्स ने धोखे से उनसे शादी की. वहां उनको टॉर्चर किया गया और बात न मानने पर जान से मारने की धमकियां भी दी गईं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाना तो बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस निकल कर आना बहुत मुश्किल. उज्मा के मुताबिक पाकिस्तान मौत का कुआं है.
उज्मा ने कहा कि जो लड़कियां अरेंज मैरेज करके भी पाकिस्तान जाती हैं वो भी रो रही हैं. वो भी चाहती हैं कि किसी तरह से भारत आ जाएं. वहां एक-एक घर में दो-तीन-चार पत्नियां हैं. यहां जो भी है, फ्रीडम है. मुझे गर्व है इस देश पर. पाकिस्तान में महिलाएं छोड़िए वहां तो आदमी भी सेफ नहीं है.
उज्मा ने इस्लामाबाद की एक कोर्ट में अपने पति ताहिर अली के खिलाफ एक याचिका भी दायर की थी, जिसमें उसने ताहिर पर प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाया था. पिछले हफ्ते उन्होंने इंडियन हाई कमीशन से संपर्क किया था और वापस भारत लौटने की इच्छा जताई थी. न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कियानी उज्मा और अली की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे. उज्मा ने अनुरोध किया था कि उसे भारत भेजा जाए, जबकि अली ने कहा था कि उसे अपनी पत्नी से मिलने दिया जाए. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उज्मा से पूछा कि क्या वह अपने पति से बात करना चाहती है, लेकिन उसने इंकार कर दिया.
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन' की खबर के मुताबिक, कोर्ट ने उज्मा को आश्वासन दिया कि वो किसी भी समय भारत लौटने के लिए स्वतंत्र हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)