Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिनलैंड में इस साल स्वाइन फ्लू से 19 की मौत, भारत में भी बढ़ा खतरा

फिनलैंड में इस साल स्वाइन फ्लू से 19 की मौत, भारत में भी बढ़ा खतरा

तेजी से बढ़ते तापमान और मच्छरों की तादाद के चलते इस साल भारत में भी कई तरह के फ्लू फैलने की चेतावनी दी गई.

आईएएनएस
दुनिया
Published:
फिनलैंड में 100 से भी अधिक लोगों को ICU में दाखिल कराना पड़ा है (फोटो: एपी)
i
फिनलैंड में 100 से भी अधिक लोगों को ICU में दाखिल कराना पड़ा है (फोटो: एपी)
null

advertisement

फिनलैंड में इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां के अखबार ‘इल्तसनोमत’ ने मंगलवार को यह खबर दी.

वहीं नॉर्थ इंडिया में तेजी से बढ़ रहे तापमान और मच्छरों की तादाद के चलते इस साल भारत में भी कई तरह के फ्लू फैलने की चेतावनी दी गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक भी बेहद उग्र रूप धारण कर चुकी इन्फ्लुएंजा महामारी के कारण देशभर में हर आयुवर्ग के 100 से भी अधिक लोगों को गहन चिकित्सा यूनिट (ICU) में दाखिल कराना पड़ा है.

इल्तसनोमत के मुताबिक, ‘तुर्कु यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ में संक्रमण नियंत्रण इकाई के वरिष्ठ डॉक्टर ऐसा रिंताला ने बताया,

अस्पताल में इन्फ्लुएंजा के 146 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें से 19 मरीज गहन चिकित्सा यूनिट में दाखिल थे.

‘हेलसिंकी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ के सीनियर डॉक्टर आस्को जर्विनेन के मुताबिक, इन्फ्लुएंजा का संभावित मौसम अभी आधा ही बीता है और इसके मरीजों की संख्या अभी भी बढ़ रही है.

जर्विनेन का अनुमान है कि किसी भी सामान्य वर्ष की तुलना में इस बार संख्या में तिगुनी बढ़ोतरी होगी. लगभग तीन सप्ताह पहले फिनलैंड की मीडिया ने स्वाइन फ्लू के कारण पहली मौत की खबर दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT