advertisement
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) एक के बाद एक जिले पर कब्जा कर रहा है. अमेरिकी सेना की वापसी के साथ ही तालिबान फिर से प्रभावशाली हो गया है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक, तालिबान ने पिछले एक-दो दिन में उत्तर-पूर्वी अफगनिस्तान में कई जिलों पर कब्जा किया है और अफगान सुरक्षा बल के जवानों को ताजिकिस्तान भागना पड़ा है.
ताजिकिस्तान स्टेट कमेटी फॉर नेशनल सिक्योरिटी ने अपने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत से करीब 300 अफगान सैन्य बलों ने सीमा पार की है क्योंकि तालिबान लड़ाके सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं.
बयान में कहा गया कि 'मानवता और अच्छे पड़ोसी होने के नाते अफगान सुरक्षा बलों को ताजिकिस्तान आने की इजाजत दी गई.'
AP की रिपोर्ट कहती है कि तालिबान अब अफगानिस्तान के कुल 421 जिलों के एक-तिहाई पर नियंत्रण करता है.
उत्तर-पूर्वी बदख्शान प्रांत में तालिबान को बिना लड़ाई के ही सफलता मिल गई है. प्रांतीय परिषद के सदस्य मोहिब-उल रहमान ने तालिबान की सफलता के लिए अफगान सैनिकों के गिरते हौसले, उनकी कम संख्या और सप्लाई की कमी को जिम्मेदार ठहराया.
रहमान ने कहा, "दुर्भाग्य है कि ज्यादातर जिले तालिबान के लिए बिना किसी लड़ाई के छोड़ दिए गए. पिछले तीन दिनों में 10 जिले तालिबान के कब्जे में चले गए हैं, आठ बिना लड़ाई के."
उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण में गए इलाके रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. ज्यादातर इलाके केंद्रीय एशियाई देशों के साथ अफगानिस्तान के साथ सीमा पर स्थित हैं.
बदख्शान प्रांत में तालिबान का बढ़ता प्रभाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी का गृह प्रांत है. रब्बानी की 2011 में एक सुसाइड बॉम्बिंग में मौत हुई थी. उनके बेटे सलाहुद्दीन रब्बानी इस समय हाई काउंसिल फॉर नेशनल रिकंसीलिएशन के सदस्य हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)