advertisement
काबुल पर तालिबानी कब्जे का संकट बहुत ज्यादा गहरा हो गया है. काबुल को चारों तरफ से तालिबानी लड़ाकों ने घेर लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक कई तालिबानी लड़ाके काबुल के भीतर घुस चुके हैं. हालांकि एक तालिबानी प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें काबुल के गेट पर रुकने को बोला गया है. इस बीच हेलिकॉप्टर की मदद से अमेरिकी अधिकारियों को काबुल से निकाला जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के हवाले से लड़ाकों के शहर के भीतर दाखिल होने की बात कही है.
तालिबान ने एक और वीडियो रिलीज किया है जिसमें उन्होंने बैंक, मर्चेंट और दूसरे उद्यमियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि उनकी संपत्ति, पैसा और संस्थानों को सशस्त्र समूह द्वारा प्रभावित नहीं किया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद लोग काबुल छोड़कर भाग रहे हैं.
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक अमेरिका ने हेलिकॉप्टर से अपने अधिकारियों को काबुल से निकाल लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबानी हर तरफ से काबुल में घुस रहे हैं.
अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के एक अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि शहर में कई जगहों से फायरिंग की आवाज आ रही है, लेकिन फिलहाल काबुल अफगान सरकार के सिक्योरिटी फोर्स के कब्जे में है.
पढ़ें ये भी: अफगानिस्तान: पंजशीर के नेता अहमद मसूद बोले- तालिबान के साथ बात करने को तैयार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)