Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान:राजधानी काबुल पर तालिबान का साया,हेलिकॉप्टर से निकले अमेरिकी अधिकारी

अफगानिस्तान:राजधानी काबुल पर तालिबान का साया,हेलिकॉप्टर से निकले अमेरिकी अधिकारी

काबुल पर कब्जे के बाद पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान की पकड़ हो जाएगी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अफगानिस्तान में धीरे-धीरे बढ़ रहा तालिबान का कब्जा</p></div>
i

अफगानिस्तान में धीरे-धीरे बढ़ रहा तालिबान का कब्जा

(फोटो: Accessed by Quint)

advertisement

काबुल पर तालिबानी कब्जे का संकट बहुत ज्यादा गहरा हो गया है. काबुल को चारों तरफ से तालिबानी लड़ाकों ने घेर लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक कई तालिबानी लड़ाके काबुल के भीतर घुस चुके हैं. हालांकि एक तालिबानी प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें काबुल के गेट पर रुकने को बोला गया है. इस बीच हेलिकॉप्टर की मदद से अमेरिकी अधिकारियों को काबुल से निकाला जा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के हवाले से लड़ाकों के शहर के भीतर दाखिल होने की बात कही है.

तालिबान ने जारी किया वीडियो स्टेटमेंट- अल जजीरा

वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने ऑनलाइन एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने लड़ाकों को काबुल के दरवाजों को पार ना करने का निर्देश जारी किया है. तालिबान का कहना है, "अभी बातचीत चल रही है ताकि हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी सुरक्षा के साथ पूरी हो सके, जिसमें जान-माल और किसी के सम्मान का नुकसान ना हो और काबुली लोगों की जान ना जाए."

तालिबान ने एक और वीडियो रिलीज किया है जिसमें उन्होंने बैंक, मर्चेंट और दूसरे उद्यमियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि उनकी संपत्ति, पैसा और संस्थानों को सशस्त्र समूह द्वारा प्रभावित नहीं किया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद लोग काबुल छोड़कर भाग रहे हैं.

अगर काबुल पर तालिबान का कब्जा हो जाता है, तो पूरा अफगानिस्तान तालिबान की पकड़ में आ जाएगा. पिछले दो दिनों में तालिबान मजार-ए-शरीफ और जलालाबाद जैसे बड़े शहरों पर भी कब्जा कर चुका है.

अमेरिकी अधिकारियों को काबुल से निकाला गया

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक अमेरिका ने हेलिकॉप्टर से अपने अधिकारियों को काबुल से निकाल लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबानी हर तरफ से काबुल में घुस रहे हैं.

अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के एक अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि शहर में कई जगहों से फायरिंग की आवाज आ रही है, लेकिन फिलहाल काबुल अफगान सरकार के सिक्योरिटी फोर्स के कब्जे में है.

पढ़ें ये भी: अफगानिस्तान: पंजशीर के नेता अहमद मसूद बोले- तालिबान के साथ बात करने को तैयार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Aug 2021,02:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT