advertisement
अमेरिका की संसद में जो कुछ भी ट्रंप समर्थकों ने किया, उसके बाद फेसबुक ने अनिश्चितकाल तक के लिए ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. लेकिन फेसबुक अकेली ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने ट्रंप के खिलाफ ये बड़ा एक्शन लिया है. अब कई टेक कंपनियां ट्रंप के खिलाफ कदम उठा रही हैं. ऐसी ही एक कंपनी शॉपिफाइ (Shopify) ने ट्रंप के कैंपेन को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म Shopify पर डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन पैराफरनेलिया और उनके पर्सलन ब्रांड ट्रंप स्टोर चलाया जाता था. लेकिन ट्रंप समर्थकों के हुड़दंग के बाद कंपनी ने इन दोनों को ही अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला किया है.
Shopify के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में इस फैसले को लेकर कहा गया है कि,
इस खबर को सबसे पहले द वॉल स्ट्री जर्नल ने रिपोर्ट किया था. बताया गया है कि Shopify ने अपनी पॉलिसी में हाल ही में बदलाव किया है. कंपनी अपनी पहले की पॉलिसी में किसी भी ग्राहक के प्लेटफॉर्म को यूज करने के अधिकारों का बचाव करती थी और तब चीफ एग्जिक्यूटिव टोबियास ने किसी भी सेंसरशिप से इनकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)