Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन 10 हसीन वादियों में घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं

इन 10 हसीन वादियों में घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं

चाहे मरूस्थल हो या समुद्र तट, पर्वत हों या मैदानी भाग, हर कोने की सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं

द क्विंट
दुनिया
Published:
(फोटो: शासवती दास)
i
(फोटो: शासवती दास)
null

advertisement

धरती के हर कोने की अपनी खूबसूरती है. ये नहीं कहा जा सकता कि वो कोना खूबसूरत है और ये बदसूरत. चाहे मरूस्थल हो या समुद्र तट, पर्वत हों या फिर मैदानी भाग...हर कोने की अपनी ख़ासियत और सुंदरता है.

पर इसे लोकप्रियता कहें या फिर विज्ञापनों का कमाल कि घूमने के नाम पर हम कुछ ही देशों और जगहों को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि उस जगह का वीज़ा न मिल पाने पर बना-बनाया प्लान चैपट हो जाता है लेकिन अब अपना प्लान बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. दुनिया में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप बिना वीज़ा के जा सकते हैं.

1. फिजी

(फोटो: iStock)

फिजी घूमने के लिए आपको वीज़ा की जरूरत नहीं है. जरूरत है तो सिर्फ एयर-टिकट और होटल में रिजर्वेशन कराने की.

2. कोलंबिया

(फोटो: iStock)

अंगकोर वाट, अंगकोर थाॅम. क्या कुछ और कहने-सुनने की जरूरत है? इस रहस्यमयी धरती पर पहुंचने के साथ ही भारतीय नागरिकों को वीज़ा स्वीकार हो जाता है.

3. भूटान

(फोटो: iStock)

भूटान भले ही छोटा हो लेकिन पर्यटकों की भीड़ से बचे होने के कारण इसकी कुदरती खूबसूरती बनी हुई है. भूटान घूमने के लिए भारतीय नागरिकों को वीज़ा की जरूरत नहीं है.

4. जमैका

(फोटो: शासवती दास)

हालांकि यहां घूमना आपको थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन बाॅब मार्ले के प्रशंसकों के लिए ये जन्नत से कम नहीं है. अच्छी बात ये है कि यहां की खूबसूरती देखने के लिए आपको वीज़ा लेने की जरूरत नहीं है.

5. केन्या

(फोटो: iStock)

जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देखेने से ज्यादा रोमांचक कुछ भी नहीं है. अगर आप भी जंगली जीवों और उनकी दुनिया को करीब से देखने का शौक रखते है तो केन्या का मसाई मारा आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. यहां पहुंचने के साथ ही आपका वीज़ा स्वीकृत हो जाता है.

6.   मालदीव

(फोटो: iStock)

एक लंबी छलांग और आप मालदीव के खूबसूरत तट का आनंद ले रहे होंगे. मालदीव के खूबसूरत तटों को देखने के लिए आपको वीज़ा मिलने का इंतज़ार नहीं करना होता है. यहां पहुंचते ही वीज़ा स्वीकार हो जाता है.

7.     हांगकांग

(फोटो: iStock)

हांगकांग जाने के लिए आपको वीज़ा की जरूरत नहीं, पर अपना बैग ले जाना ना भूलें.

8. तंज़ानिया

(फोटो: iStock)

केन्या से काफी कुछ मिलता-जुलता तंज़ानिया मुख्य रूप से सेरेनगेती नेशनल पार्क के लिए जाना जाता है. यहां पहुंचने के लिए भी आपको वीज़ा की जरूरत नहीं.

9. मेडागास्कर

(फोटो: iStock)

प्रकृति की कुछ अनूठी, अनोखी और विलक्षण रचना को देखने के लिए मेडागास्कर जाया जा सकता है. यहां पहुंचते ही आपको वीज़ा मिल जाएगा.

10. नेपाल

(फोटो: iStock)

क्या आपने कभी ये सोचा है कि एवरेस्ट करीब से कैसा लगता है? अगर नहीं तो एकबार नेपाल जरूर जाइए. यहां जाने के लिए भी आपको वीज़ा की जरूरत नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT