Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: फ्रांस में खौफनाक हमला, NSG पर थोड़ा नरम पड़ा चीन

Qबुलेट: फ्रांस में खौफनाक हमला, NSG पर थोड़ा नरम पड़ा चीन

फुटबॉल रैंकिंग में भारत की 11 पायदान की छलांग, मशहूर लेखिका महाश्वेता देवी वेंटिलेटर पर...सुबह की खास खबरें 

द क्विंट
दुनिया
Published:
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

फ्रांस के नीस में हमला

फ्रांस के नीस में ‘बैस्टिल डे’ के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों पर ट्रक से किए गए हमले में 80 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. फ्रांस के अधिकारियों ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया है और इसे एक आतंकी हमला माना है. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद गोलियां भी बरसाईं.

आतंकी हमले के दृश्य (फोटो: ट्विटर)

मौके पर पहुंची पुलिस ने आतंकियों को ढेर कर दिया. हादसे में मृत लोगों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

चीन का NSG पर भारत से चर्चा करने का संकेत

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)

एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर एक बड़ी पहल हुई है. चीन के राजदूत ने इस बात के संकेत दिए हैं कि चीन भारत से एनएसजी के मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है.

भारत द्वारा एनएसजी में सदस्यता न मिलने का आरोप चीन पर लगाए जाने के बाद पहली बार चीन ने इस दिशा में कुछ सकारात्मक संकेत दिया है.

चीन के राजदूत लियो जिनसांग ने कहा कि चीन भारत की तरह ही शांति का समर्थन करने वाला देश है, भारत को दक्षिण चीन सागर में व्यापारिक मार्गों के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

दादरी कांड: अखलाक के परिवार पर FIR दर्ज करने का आदेश

दादरी प्रकरण में भीड़ द्वारा मौत के घाट उतारे गए मोहम्मद अखलाक का परिवार (फोटोः Reuters)

सूरजपुर में एक कोर्ट ने गुरुवार को अखलाक के परिवार वालों पर गोहत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

जूनियर मजिस्ट्रेट विजय कुमार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत अखलाक के परिवार पर गौहत्या की एफआईआर दर्ज करने और उसकी जांच करने का आदेश दिया है.
डीएसआर त्रिपाठी, सीनि‍यर प्रोसि‍क्यूशन अॉफिसर

पिछले साल सितंबर में अखलाक को एक भीड़ ने गोहत्या करने और उसका मांस रखने के संदेह में मौत के घाट उतार दिया था. वहीं हाल में लैबोरेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक, अखलाक के घर में पाया गया मीट गोमांस था.

महाश्वेता देवी की हालत नाजुक

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लेखिका महाश्वेता देवी(फोटो:PTI)

मशहूर लेखिका और रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता महाश्वेता देवी की हालत गुरुवार को ज्यादा खराब हो गई है. अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त 90 वर्षीय लेखिका का करीब 2 माह से कलकत्ता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक डॉक्टर के मुताबिक, उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

फीफा रैंकिग में भारत की ऊंची छलांग

भारतीय फुटबाल टीम (फोटो: PTI)

एशिया कप क्वालि‍फायर में बीते महीने लाओस के खिलाफ मिली 6-1 की जीत का भारतीय फुटबाल टीम को फायदा मिला है. गुरुवार को जारी फीफा की विश्व रैंकिंग में भारत 11 पायदान ऊपर पहुंच गया है. भारतीय टीम फीफा की रैंकिंग में 152वें नंबर पर पहुंच गई है.

टॉप 5 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोपा अमेरिका में चिली के हाथों हारने के बावजूद अर्जेंटीना शीर्ष पर बना हुआ है. बेल्जियम दूसरे, कोलंबिया तीसरे, विश्व चैम्पियन जर्मनी चौथे और चिली पांचवें पायदान पर है.

वहीं यूरो कप-2016 की विजेता पुर्तगाल 2 स्थान ऊपर उठते हुए छठे पायदान पर पहुंच गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT