advertisement
अमेरिका के टेक्सास में हुआ एक टेस्ला कार एक्सीडेंट काफी चर्चा में है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा है कि इस कार को कोई भी नहीं चला रहा था.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, इस मामले पर हैरिस काउंटी कॉन्टेबल मार्क हर्मन ने बताया, शनिवार देर रात ह्यूस्टन के उत्तर में एक वाहन तेज गति से जा रहा था, तभी वो एक पेड़ से टकरा गया और आग की लपटों की चपेट में आ गया.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो दो पीड़ितों में से एक आगे वाली यात्री सीट पर था, जबकि दूसरा पीछे वाली सीट पर था.
हालांकि, अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें दिखता है कि ड्राइवर के सोने के दौरान या उसके हाथ ड्राइविंग व्हील पर न होने के दौरान भी टेस्ला कार चल रही होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)