Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tesla चीफ 'Elon Musk के जुड़वां बच्चों' को जन्म देने वाली Shivon Zilis कौन हैं ?

Tesla चीफ 'Elon Musk के जुड़वां बच्चों' को जन्म देने वाली Shivon Zilis कौन हैं ?

शिवोन ज़िलिस AI रिसर्च फर्म OpenAI में बोर्ड की सदस्य के रूप में भी काम करती हैं, जिसकी सह-स्थापना मस्क ने की थी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tesla के चीफ Elon Musk के पिछले साल दो जुड़वां बच्चे हुए थे - रिपोर्ट</p></div>
i

Tesla के चीफ Elon Musk के पिछले साल दो जुड़वां बच्चे हुए थे - रिपोर्ट

फोटो- twitter 

advertisement

बिजनेस इनसाइडर में 06 जुलाई बुधवार को छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि टेस्ला इंक (Tesla Inc.) के मुख्य कार्यकारी एलोन मस्क (Elon Musk) और उनके ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक के एक टॉप कार्यकारी शिवोन ज़िलिस (Shivon Zilis) के नवंबर 2021 में जुड़वां बच्चे हुए.

रिपोर्ट में अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया कि अप्रैल में मस्क और ज़िलिस ने जुड़वा बच्चों के नाम को "उनके पिता का लास्ट नाम रखने" के लिए एक याचिका दायर की और उनके मिडिल नेम के हिस्से के रूप में अपनी मां का अंतिम नाम शामिल किया. रिपोर्ट में कहा गया एक महीने बाद टेक्सास के एक न्यायाधीश ने याचिका को मंजूरी दे दी है.

वेस्टलॉ लीगल रिसर्च सर्विस पर एक कोर्ट डॉकेट सारांश में दिखा कि एक न्यायाधीश ने इस साल 25 अप्रैल को मस्क और ज़िलिस से नाम परिवर्तन याचिका के बाद 11 मई को "दोनों बच्चों के नाम बदलने के आदेश" पर हस्ताक्षर किए

रिपोर्ट में किसी भी सोर्स का हवाला दिए बिना कहा गया है कि ज़िलिस को हाल ही में उन लोगों में से एक के रूप में जारी किया गया है जिन्हें मस्क अपने 44 अरब डॉलर के सौदे के अधिग्रहण के बाद ट्विटर इंक चलाने के लिए चुन सकते थे.

36 वर्षीय ज़िलिस को उनके लिंक्डइन प्रोफाइल पर न्यूरालिंक में संचालन और विशेष परियोजनाओं के निदेशक के रूप में जाना जाता है, जो 51 वर्षीय मस्क की सह-स्थापना और अध्यक्षता में है. उन्होंने मई 2017 में कंपनी में काम करना शुरू किया, उसी महीने उन्हें टेस्ला के एक प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निदेशक का काम दिया गया. जहां उन्होंने 2019 तक काम किया.

लिंक्डइन पर उनके प्रोफाइल के अनुसार, वह आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI में बोर्ड की सदस्य के रूप में भी काम करती हैं, जिसकी सह-स्थापना मस्क ने की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लिंक्डइन पर उनके प्रोफाइल के अनुसार, वह आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI में बोर्ड की सदस्य के रूप में भी काम करती हैं, जिसकी सह-स्थापना मस्क ने की थी. जुड़वां बच्चों के आने की खबर के बाद एलॉन मस्क के बच्चों की कुल संख्या नौ हो गई है. मस्क के कनाडा की सिंगर ग्रिम्स के साथ दो बच्चों और अपनी पूर्व पत्नी कनाडाई लेखक जस्टिन विल्सन के साथ पांच बच्चे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT