Home News World 10 तस्वीरों में देखिए थाईलैंड के किंग की शादी से लेकर राजतिलक
10 तस्वीरों में देखिए थाईलैंड के किंग की शादी से लेकर राजतिलक
66 साल के वजीरालोंगकोर्न 2016 में अपने पिता किंग भूमिबोल अदुल्यदेज के निधन के बाद थाइलैंड के नए राजा बने
क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
i
थाईलैंड के किंग ने बॉडीगार्ड से रचाई शादी
(फोटो: AP)
✕
advertisement
थाइलैंड के किंग महा वजीरालोंगकोर्न का राजतिलक सोमवार को संपन्न हुआ. राजतिलक से पहले अपनी पर्सनल बॉडीगार्ड से शादी की खबर से उन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. उनकी पत्नी सुथिदा उनसे 26 साल छोटी हैं.
66 साल के वजीरालोंगकोर्न 2016 में अपने पिता किंग भूमिबोल अदुल्यदेज के निधन के बाद थाइलैंड के नए राजा बने.
सुथिदा बॉडीगार्ड से पहले फ्लाइट अटेंडेंट थींसुथिदा किंग से 26 साल छोटी हैंथाइलैंड के किंग के आगे कोई खड़ा नहीं हो सकताबौद्ध और बाह्मण तौर-तरीकों से हुआ वजीरालोंगकोर्न का राजतिलककिंग वजीरालोंगकोर्न के इंतजार में बैठी जनताकिंग वजीरालोंगकोर्न के इंतजार में गर्मी में खड़े सोल्जर्स पर पानी के छींटे मारती फर्स्ट एड वर्करकिंग वजीरालोंगकोर्न को पब्लिक के बीच से लेकर आया गया, ताकि जनता ने उन्हें सम्मानित कर सकेबैंकॉक में किंग के सम्मान में हाथियों को सजा कर लाया गया. हाथियों ने घुटनों के बल बैठकर किंग को सम्मान दियाअपने बच्चों- राजकुमारी Sirivannavari Nariratana, राजकुमार Dipangkorn Rasmijoti और राजकुमारी Princess Bajrakitiyabha के साथ किंग और क्वीनग्रैंड पैलेस हॉल की बालकनी से लोगों का अभिवादन करते किंग वजीरालोंगकोर्न और क्वीन सुथिदा