advertisement
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिसा मे ने लंदन में स्थित 24 मंजिला इमारत ग्रेनफेल टॉवर में लगी भीषण आग के पीड़ितों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टेरिसा ने बुधवार को ब्रिटिश सांसदों से कहा,
टेरिसा ने कहा, "स्थानीय और राष्ट्रीय प्रशासन लोगों की उस समय मदद करने में नाकाम रहा, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. बतौर प्रधानमंत्री मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं." टेरिसा को त्रासदी के लिए अपनी पहली प्रतिक्रियाओं के लिए तीखी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. इस भीषण हादसे में 79 लोगों की मौत हो गई.
टेरिसा ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश दुखी है.
सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि हादसे के कारण बेघर हुए 68 परिवारों के लिए आवास मुहैया कराने के लिए ग्रेनफेल टॉवर के पास ही एक नई आवासीय परियोजना पर तेज गति से काम किया जाएगा. टेरिसा ने कहा कि ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग में अपना घर गंवाने वालों के लिए तीन सप्ताह के भीतर ही फिर से आवास की व्यवस्था की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)