advertisement
ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन ने आज बुधवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही टेरीसा मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. टेरीसा मे ने ब्रेग्जिट के दौरान यूरोपियन यूनियन के साथ में रहने के पक्ष में वोट दिया था लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद टेरीसा ने कहा है कि वे देश के निर्णय को सफल बना कर दिखाएंगी.
डेविड कैमरन पर ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर होने के बाद से इस्तीफा देने का दवाब बन रहा था.
बकिंघम पैलेस ने डेविड कैमरन के इस्तीफे देने की घोषणा कर दी है.
टेरीसा मे ने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद कहा है कि उनकी सरकार दुनिया में ब्रिटेन का सकारात्मक रोल स्थापित करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)