Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्लैक होल-आकाशगंगा से जुड़ी खोज पर मिला इस साल का फिजिक्स का नोबेल

ब्लैक होल-आकाशगंगा से जुड़ी खोज पर मिला इस साल का फिजिक्स का नोबेल

इस साल के फिजिक्स के नोबेल प्राइज का ऐलान हो गया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
null
null

advertisement

इस साल के फिजिक्स के नोबेल प्राइज का ऐलान हो गया है. 2020 का फिजिक्स का नोबेल तीन साइंटिस्ट को दिया गया है. द रॉयल स्वीडिश एकाडेमी ऑफ साइंसेज ने ये प्राइज रॉजर पेनरोज, राइनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया गेज को दिया है. पेनरोज को आधा प्राइज मिलेगा और बाकी आधा संयुक्त तौर पर गेंजेल और गेज को दिया जाएगा.

रॉजर पेनरोज को नोबेल प्राइज ये पता लगाने के लिए दिया गया है कि 'ब्लैक होल का बनना जनरल थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी की एक ठोस भविष्यवाणी' थी. मशहूर साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन ने 1915 में ये थ्योरी पब्लिश की थी. आइंस्टीन ने इस थ्योरी में बताया था कि भारी-भरकम ऑब्जेक्ट स्पेस और टाइम को बदलते हैं और ये बदलाव हमें ग्रेविटी की तरह महसूस होता है.

राइनहार्ड गेंजेल और एंड्रिया गेज को ये प्राइज संयुक्त तौर पर 'हमारी आकाशगंगा के केंद्र में बहुत भारी-भरकम सघन ऑब्जेक्ट का पता लगाने' के लिए दिया गया है.

कई साइंटिस्ट को एक नोबेल प्राइज दिया जाना सामान्य बात है. पिछले साल का फिजिक्स का नोबेल कनाडा में जन्मे कॉस्मोलॉजिस्ट जेम्स पीबल्स को बिग बैंग के तुरंत बाद के समय पर थ्योरिटिकल काम और स्विस एस्ट्रोनॉमर मिचेल मेयर और दिदिएर क्वेलोज को हमारे सोलर सिस्टम के बाहर एक ग्रह खोजने के लिए मिला था.

ये प्रतिष्ठित अवार्ड एक गोल्ड मेडल और 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (1.1 मिलियन डॉलर से ज्यादा) का होता है. इस अवार्ड को स्वीडिश इन्वेंटर अल्फ्रेड नोबेल ने शुरू किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2020,04:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT