advertisement
पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए चिंता की वजह बन गई चीन और अमेरिका की ट्रेड वॉर अब थम सकती है. अमेरिका और चीन ने कहा है कि दोनों देश इस व्यापार युद्ध से पीछे हटने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले एक साल से चल रही ट्रेड वॉर को खत्म करने का संदेश देते हुए कहा कि चीन के साथ हमारे संबंध पटरी पर आ गए हैं. वहीं चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से कहा गया है कि दोनों देश फिलहाल ट्रेड वॉर को रोकने पर राजी हो गए हैं.
ट्रेड वॉर को रोकने लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओसाका (जापान) में G-20 की बैठक से इतर बातचीत चल रही थी. इस बातचीत के बाद शनिवार को जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका ट्रेड वॉर को धीमा करने पर राजी हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था. इसके पहले वह 250 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर चुके थे. इससे चीन से आने वाला लगभग हर सामान हाई टैरिफ के दायरे में आ गया था.
ट्रंप का कहना है कि चीन अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बरबाद कर देना चाहता है. इसलिए उसके सामानों पर हाई टैरिफ जरूरी था. चीन ने भी अमेरिका की इस कार्रवाई के जवाब में 60 अरब डॉलर के सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया था. दोनों के बीच सुलह के लिए कई दौर की बातचीत चली लेकिन तनाव कम करने में कामयाबी नहीं मिली.
अमेरिकी कार्रवाई के जवाब में चीन और भारत जैसे देशों की जवाबी कार्रवाई की वजह से अमेरिका के सोयाबीन और बादाम किसानों में भारी चिंता थी. महंगे आयात ने अमेरिकी उद्योगों की मुश्किल बढ़ा दी है.
अगले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रेड वॉर ट्रंप के लिए मुश्किल साबित हो सकती थी. इसलिए भी ट्रंप ने समझौते का रास्ता चुना.दूसरी ओर, चीन के लिए भी तनाव कम करना जरूरी है क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था धीमी हो गई है. चीनी अर्थव्यवस्था का काफी दारोमदार इसके निर्यात पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)