advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ संबंधों के आरोप पर दो महीने बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने अभिनेत्री को 130,000 डॉलर नहीं दिये थे. ट्रंप से यह पूछा गया कि क्या वह 2016 के चुनाव से पहले उनके वकील की तरफ से किए गए पेमेंट के बारे में जानते हैं. इस पर उन्होंने ‘‘ना'' में जवाब दिया.
पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने सेक्सुअल एनकाउंटर का खुलकर बात की थी. डेनियल्स ने कहा था कि इस बारे में मुंह बंद रखने के लिए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
लंबे समय से ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन ने भी उसे पेमेंट करने की बात स्वीकार की थी. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि भुगतान किस लिए किया गया. उन्होंने क्लिफोर्ड पर खुलासा ना करने वाले एक समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- पॉर्नस्टार स्टॉर्मी का ट्रंप के बारे में ये खुलासा सनसनीखेज है
ट्रंप ने कहा कि वह नहीं जानते कि उनके वकील कोहेन ने भुगतान क्यों किया. उन्होंने कहा, ‘‘आपको माइकल कोहेन से पूछना चाहिए. माइकल मेरे वकील हैं. आपको माइकल से पूछना होगा.'' यह पूछने पर कि क्या वह जानते हैं कि इतने पैसे कहां से आए, इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘नहीं, मैं नहीं जानता.''
ये भी पढ़ें- ट्रंप से रिलेशनशिप का दावा करने वाली स्टॉर्मी कौन हैं?
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)