advertisement
दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिकों में शुमार स्टीफन हॉकिंग ने पेरिस जलवायु समझौते को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि पेरिस समझौते से अमेरिका को अलग करने का डोनाल्ड ट्रंप का फैसला 'धरती को तबाही को और धकेल सकता है'.
ट्रंप के इस फैसले से ग्लोबल वार्मिंग उस स्तर तक पहुंच सकता है जहां से वापस आना फिर मुमकिन नहीं होगा.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने पेरिस जलवायु समझौते से पीछे हटने का फैसला किया था. इस फैसले के पीछे अमेरिका के कारोबारी हित बताए जा रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी कारोबार को नुकसान की संभावना को देखते हुए ही ट्रंप ने इस समझौते पर पुनर्विचार की घोषणा की है.
इस समझौते पर दुनिया के करीब 200 देशों के हस्ताक्षर हैं. ट्रंप के फैसले के बाद दुनियाभर में उनकी खूब आलोचना हुई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस फैसले की निंदा की थी.
अब स्पेस वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि ट्रंप के इस फैसले से पर्यावरण को हद से ज्यादा नुकसान होगा. आने वाली पीढ़ियों को इस फैसले का बड़ा खामियाजा भुगतना होगा.
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम अपने प्राकृतिक ग्रह से बाहर निकले बिना 1,000 साल तक जीवित रहेंगे, इसलिए मैं स्पेस साइंस के लिए सभी प्रोत्साहित करना चाहता हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)