Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या ट्रंप को पिता से मिली टैक्स धोखाधड़ी की ट्रेनिंग?

क्या ट्रंप को पिता से मिली टैक्स धोखाधड़ी की ट्रेनिंग?

टैक्स छिपाकर करोड़पति बने अमेरिकी राष्ट्रपति

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ट्रंप पर टैक्स धोखाधड़ी के गंभीर आरोप
i
ट्रंप पर टैक्स धोखाधड़ी के गंभीर आरोप
(फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करोड़ों का टैक्स बचाने की ट्रेनिंग अपने पिता फ्रेड से मिली. न्यूयॉर्क टाइम्स की ताजा रिपोर्ट ने अमेरिका में सनसनी मचा दी है.

अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टैक्स बचा बचाकर ट्रंप करोड़पति बने हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप अक्सर दावा करते रहे हैं कि उन्होंने अपनी दम पर इतना विशाल साम्राज्य बनाया है.

न्यूयॉर्क के टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट के आधार पर तहकीकात कर रहा है जिसके मुताबिक ट्रंप के पिता ने तरह तरह की ट्रिक के जरिए लाखों डॉलर करोड़ डॉलर का टैक्स बचाया. 

ट्रंप पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट

  • धोखाधड़ी से लाखों डॉलर का टैक्स बचाया
  • पिता से मिली बड़ी मदद को छिपाया गया
  • पिता के रियल एस्टेट बिजनेस से उन्हें 41.3 करोड़ डॉलर की प्रॉपर्टी मिली
  • ट्रंप सिर्फ 3 साल की उम्र तक 2 लाख डॉलर कमा चुके थे
  • 8 साल तक पहुंचते पहुंचते तक ट्रंप करोड़पति बन चुके थे
  • ग्रेजुएशन के बाद ट्रंप को पिता से सालाना 10 लाख डॉलर की कमाई होने लगी
  • 50 साल की उम्र तक ट्रंप को सालाना 50 लाख डॉलर कमाई होने लगी थी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप कैसे बने करोड़पति

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ट्रंप और उनके भाइयों ने तरह तरह की तिकड़म से टैक्स छिपाकर बड़ी दौलत बनाई. इसके अलावा रियल एस्टेट की वैल्यू कम बताई गई.

अखबार के मुताबिक ट्रंप के पेरेंट्स फ्रेड और मैरी ने अपने 5 बच्चों को 100 करोड़ डॉलर की प्रॉपर्टी बांट दी. फ्रेड ट्रंप की 1999 में मैरी ट्रंप की 2000 में मौत हो गई थी.

टैक्स रिकॉर्ड के मुताबिक100 करोड़ डॉलर की प्रॉपर्टी ट्रांसफर पर ट्रंप फेमिली को 55 करोड़ डॉलर टैक्स लगता पर उन्होंने सिर्फ 5.22 करोड़ डॉलर ही टैक्स दिया.

हालांकि ट्रंप के वकीलों ने अखबार की रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्त सारा सैंडर्स ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स से माफी मांगे.

लेकिन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के पिता फ्रेड टैक्स छिपाने और बचाने के लिए तरह तरह की ट्रिक का सहारा लेते रहे हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक इनमें से कई तरीके तो गैरकानूनी भी रहे हैं. जैसे फ्रेड ने अपना रियल एस्टेट साम्राज्य अपने बच्चों में बांट दिया तब वैल्यू सिर्फ 4.14 करोड़ बताई गई जबकि अगले 10 सालों में ये 16 गुना ज्यादा कीमत में बेची गई.

अखबार के मुताबिक इसमें डोनाल्ड ट्रंप के हिस्से में 17.7 करोड़ डॉलर की रकम आई.

ट्रंप अब तक अपने टैक्स रिटर्न की जानकारी देने से मना करते रहे हैं जबकि दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसा करते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Oct 2018,05:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT