advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमी को पद से हटा दिया है. व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया कि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोजेंस्टीन की सिफारिश के बाद कोमी को हटा दिया गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने खत के जरिए जेम्स कोमी से कहा है कि वो सही तरीके से एफबीआई का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं.
कोमी अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप के रूस के साथ कथित संबंध की जांच की कर रहे थे. आरोप था कि रूस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखलंदाजी कर रहा है.
वहीं हिलेरी क्लिंटन ने हार के लिए रूस की ओर से की गई हैकिंग को जिम्मेदार बताया था. ये फैसला ऐसे वक्त आया, जब हाल ही में ये खबरें आईं कि पिछले हफ्ते जेम्स कोमी ने अमेरिकी कांग्रेस को हिलेरी क्लिंटन के ईमेल्स के बारे में गलत जानकारी दी.
पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले कोमी ने हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले की दोबारा जांच शुरू की थी. हिलेरी पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिका की विदेश मंत्री रहते हुए आधिकारिक मेल अपने निजी सर्वर के जरिए भेजे. माना गया कि इससे उन्हें चुनाव प्रचार में धक्का लगा. लेकिन बाद में एफबीआई ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन के नए ईमेल्स में कोई आपराधिक सबूत नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें:
मैक्रों-ट्रंप: दुनिया के लिए इन दोनों नेताओं का क्या है नजरिया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)