advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से निकलने के बाद क्या करेंगे, इस सवाल के जवाब में आजकल कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक अटकल यह है कि ट्रंप अपनी मीडिया कंपनी लॉन्च कर सकते हैं.
ट्रंप के 'पसंदीदा चैनल' माने जाने वाले फॉक्स न्यूज के साथ बढ़ी उनकी तल्खी के बीच इस अटकल को काफी हवा मिल रही है. हालिया राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप दूसरे चैनलों के साथ-साथ फॉक्स न्यूज को भी कई बार निशाने पर ले चुके हैं.
CNN के मुताबिक, ट्रंप फॉक्स ब्रांड को नुकसान पहुंचा सकते हैं और अगर वह अपनी खुद की एक मीडिया कंपनी लॉन्च करते हैं तो दर्शकों का मोहभंग हो सकता है. यह संभव है कि लंबे समय तक फॉक्स के नियंत्रण में रहा दक्षिणपंथी मीडिया मैप टुकड़ों में बंट जाए.
Axios की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ट्रंप ने दोस्तों से कहा है कि वह फॉक्स न्यूज को चोट देने के लिए एक डिजिटल मीडिया कंपनी शुरू करना चाहते हैं.
ट्रंप के कुछ सलाहकारों का मानना है कि फॉक्स न्यूज ने शुरुआत में ही एरिजोना में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत का ऐलान करके गलती कर दी.
ट्रंप ने अक्टूबर में फॉक्स न्यूज पर, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से बाइडेन के लिए किए गए चुनाव प्रचार को दिखाने को लेकर भी निशाना साधा था. व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था, ‘‘ फॉक्स (न्यूज) ने उन्हें पूरे दिन दिखाया और जो (बाइडेन) को पूरे दिन दिखाया, उन्हें क्या करना चाहिए था.. उन्हें सोए हुए जो की तस्वीर दिखानी चाहिए थी.’’
ट्रंप ने कहा था, ‘‘वे अपने सर्वे में और दबाव डालने की कोशिश में कहीं आगे चले गए और इसे चुनाव में हस्तक्षेप माना जाना चाहिए.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)